डिफेंस सेक्टर में भारत की उड़ान...रूस पर निर्भरता ऐसे होगी खत्म
Hindi

डिफेंस सेक्टर में भारत की उड़ान...रूस पर निर्भरता ऐसे होगी खत्म

डिफेंस सेक्टर में एक कदम और आगे बढ़ा भारत
Hindi

डिफेंस सेक्टर में एक कदम और आगे बढ़ा भारत

​डिफेंस सेक्टर में भारत के वैज्ञानिकों ने देश को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। DRDO की इकाई DMSRDE के वैज्ञानिकों को यह सफलता मिली है।

Image credits: Wikipedia
वैज्ञानिकों का रिसर्च सफल
Hindi

वैज्ञानिकों का रिसर्च सफल

DRDO की इकाई रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (DMSRDE), जीटी रोड के साइंटिस्ट्स का रिसर्च सफल हुआ है।

Image credits: Twitter
स्वदेशी ईंधन बनाने में सफलता
Hindi

स्वदेशी ईंधन बनाने में सफलता

वैज्ञानिकों द्वारा सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइल, ब्रह्मोस में लगने वाले रैमजेट इंजन के लिए स्वदेशी ईंधन पर अनुसंधान किया जा रहा था। जिसमें सफलता मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूस पर निर्भरता होगी खत्म

वैज्ञानिकों को मिली इस सफलता के बाद अब ईंधन की आपूर्ति के लिए भारत की रूस पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। यह तकनीक जल्द ही उद्योगों को हस्तांतरित की जा सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाई कैपेसिटी का होता है रैमजेट इंजन का फ्लैश प्वाइंट

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मोस, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइल में रैमजेट इंजन यूज होता है। उसका फ्लैश प्वाइंट हाई कैपेसिटी का होता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

-50 डिग्री पर भी नहीं जमता है ईंधन

वैज्ञानिकों की टीम हाई परफार्मेंस फ्यूल पर रिसर्च कर रही थी। यह ईंधन माइनस 50 डिग्री सेल्सियस पर भी नहीं जमता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

खरीद लागत में 10 गुना आएगी कमी

भारत में यह ईंधन विकसित होने से खरीद की लागत में 10 गुना तक कमी आएगी और मिसाइल का ईंधन बनाने के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। 

Image credits: Social Media

भारत की इन 9 महिलाओं ने खुद बनाई अपनी राह, दुनिया भर में पहचान

दुनिया भर के लोगों को लुभाती हैं भारत की ये 10 चीजें, जानिए क्या?

Indian Yoga का पाकिस्तान में भी बढ़ा क्रेज, शुरू हुईं फ्री क्लॉसेज

यूनिसेफ इंडिया की नई एंबेसडर करीना कपूर से मिलिए, करेंगी ये काम