यूनिसेफ इंडिया की नई एंबेसडर करीना कपूर से मिलिए, करेंगी ये काम
pride-of-india May 04 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Our own
Hindi
परिचय की मोहताज नहीं करीना कपूर
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान परिचय की मोहताज नही हैं। यूनिसेफ इंडिया ने उन्हें नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Image credits: our own
Hindi
एक दशक से यूनिसेफ से जुड़ी
करीना कपूर करीबन साल 2014 यानी एक दशक से यूनिसेफ के साथ जुड़ी हैं। वह बच्चों के हेल्थ, एजूकेशन, विकास और लैंगिक समानता के अधिकार पर यूनिसेफ को सपोर्ट करती रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
क्या काम करेंगी?
यूनिसेफ के मुताबिक, करीना कपूर खान बच्चों के हेल्थ, एजूकेशन और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर उनको सपोर्ट करती रहेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
यूनिसेफ की सेलिब्रेटी एडवोकेट रह चुकीं
आपको बता दें कि करीना कपूर खान यूनिसेफ के साथ लंबे समय से जुड़ी हैं। वह संस्था की सेलिब्रेटी एडवोकेट भी रह चुकी हैं।
Image credits: our own
Hindi
करीना कपूर ने क्या कहा?
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाए जाने पर गौरवान्वित फील कर रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
भावुक कर देने वाला दिन
उन्होंने आगे कहा है कि यह दिन भावुक कर देने वाला था। संस्था के साथ उनका सफर काफी अच्छा रहा।
Image credits: Our own
Hindi
आगे भी यूनिसेफ संग करती रहेंगी काम
करीना कपूर लिखती हैं कि वह आगे भी यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों की भलाई के लिए अपना योगदान देती रहेंगी।