Pride of India

Indian Yoga का पाकिस्तान में भी बढ़ा क्रेज, शुरू हुईं फ्री क्लॉसेज

Image credits: Facebook

शारीरिक और मानिसक रूप से फिट रखता है योग

Indian Yoga is also popular in Pakistan: शारीरिक और मानिसक रूप से फिट रहने का सबसे सुरक्षित और प्राचीन एक्सरसाइज योगा (Yoga) के रिजल्ट का यूं तो पूरा विश्व लोहा मानता है। 

Image credits: Facebook

पड़ोसी मुल्क में भी शुरू हुआ योग

ग्लोबल हेडलाइन बनने के बाद प्राचीन भारतीय शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास योग आधिकारिक तौर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच गया है।

 

Image credits: Facebook

CDA इस्लामाबाद ने सोशल मीडिया पर शेयर की फ्री योगा क्लासेज

पाकिस्तान के कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार, इस्लामाबाद मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन ने राजधानी में एफ-9 पार्क में फ्री योगा क्लासेज शुरू की हैं।

Image credits: Facebook

स्वास्थ्य व कल्याण के लिए बताया शानदार

सीडीए ने सोशल मीडिया एकाउंट पर कहा है कि स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए कई लोग पहले ही शामिल हो चुके हैं। इसमें आप भी आ सकते हैं।

Image credits: Facebook

21 जून को मनाया जाता है इंटरनेशनल योगा दिवस

योगा की युनिवर्सल अपील को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।

 

Image credits: Facebook

इंटरनेशनल योगा डे का 175 देशों ने किया था समर्थन

इंटरनेशनल योगा डे की स्थापना के लिए एक रिजुलेशन ड्राफ्ट भारत ने प्रस्तावित किया था। रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था। योग आमतौर पर भारत से जुड़ा हुआ है।

Image credits: Facebook

पाकिस्तानियों को पसंद आ रहा योग

पाकिस्तान में योग सिखाने के लिए बहुत ज्यादा संस्थान नहीं हैं। हालांकि निजी तौर पर लोग योगाभ्यास को पसंद करते हैं। कई पाकिस्तानी नागरिकों ने योगा क्लासेज की सराहना की है।

Image credits: Facebook

पॉजिटिव मैसेज की उम्मीद

इस्लामाबाद में सरकारी स्तर पर योगाभ्यास की फ्री क्लासेज का आयोजन कश्मीर मुद्दे और सीमा पार आतंकवाद पर द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास के बीच पॉजिटिव मैसेज भेज सकता है।

Image credits: Facebook

इस्लामाबाद के लोगों ने की सराहना

इस्लामाबाद निवासी शाहिद इकबाल ने टिप्पणी की है कि ये अच्छा काम, मैं वास्तव में आपके काम की सराहना करता हूं, सीडीए कृपया समय बताएं।

 

Image credits: Facebook

यूनिसेफ इंडिया की नई एंबेसडर करीना कपूर से मिलिए, करेंगी ये काम

कौन है ये भारत की पहली महिला पहलवान? जिन पर गूगल ने बनाया डूडल

भारत के इस शहर में है एशिया का सबसे पुराना होटल, 184 साल पुराना इतिहास

भारत की बेटी को US से सुनेगी पूरी दुनिया, किया ये गजब का काम