रिलायंस-अडानी ग्रुप नहीं, ये है भारत की सबसे अमीर कंपनी
Hindi

रिलायंस-अडानी ग्रुप नहीं, ये है भारत की सबसे अमीर कंपनी

भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, जानिए कौन है?
Hindi

भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, जानिए कौन है?

क्या आप जानते हैं भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड वाली कम्पनी कौन है और उसकी कीमत कितनी है? उसकी वैल्यू 49.7 अरब डॉलर है।

Image credits: Social Media
देश के शीर्ष 75 ब्रांड की वैल्यू में हुई 19% बढ़ोतरी
Hindi

देश के शीर्ष 75 ब्रांड की वैल्यू में हुई 19% बढ़ोतरी

मार्केटिंग आंकड़े और एनालिसिस से जुड़ी कंपनी कांतार ब्रांड्ज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 75 मूल्यवान ब्रांड्स की जॉइंट वैल्यू 19% बढ़कर 450.5 अरब डॉलर हो गई है।

Image credits: Social Media
लगातार तीसरे साल सबसे ऊपर TCS
Hindi

लगातार तीसरे साल सबसे ऊपर TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान ब्रांड वाली कम्पनी बनी रही है। जिसकी ब्रांड वैल्यू 49.7 अरब डॉलर है।
 

Image credits: social media
Hindi

TCS की सफलता का राज़ क्या?

TCS की ब्रांड वैल्यू में 16% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई हुई, जिसका कारण एआई और डिजिटल परिवर्तन में निवेश है।

Image credits: Social media
Hindi

भारत के अन्य टॉप ब्रांड्स

TCS के बाद HDFC बैंक, Airtel, Infosys और SBI भी सबसे वैल्यूएबल ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स

जोमैटो की ब्रांड वैल्यू में सबसे तेज़ बढ़ोत्तरी हुई है। इसका ब्रांड मूल्य दोगुना होकर 3.5 अरब डॉलर हो गया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

आटोमोबाइल सेक्टर में कौन सबसे आगे?

मारुति सुजुकी 17वें स्थान पर है, जबकि महिंद्रा & महिंद्रा के ब्रांड में 78% की वृद्धि हुई और यह 30वें स्थान पर है।

Image credits: Social Media X
Hindi

ब्रांड रैंकिंग कैसे बनी?

इस साल की रैंकिंग 108 कैटेगरी के 1,535 ब्रांड्स और 1.41 लाख प्रतिभागियों की राय पर आधारित है।

Image credits: Social Media

भारत का गर्व 'मोहना': देश की पहली महिला तेजस पायलट, जिसने रचा इतिहास

PM मोदी के बर्थडे पर 13 साल की बच्ची का अनोखा गिफ्ट,बना वर्ल्ड रिकार्ड

विश्व के टॉप 6 देशाें में शामिल हुआ भारत, जाने क्या है वजह और पोजिशन?

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स, जिनका दुनिया में बजता है डंका