Pride of India
क्या आप जानते हैं भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड वाली कम्पनी कौन है और उसकी कीमत कितनी है? उसकी वैल्यू 49.7 अरब डॉलर है।
मार्केटिंग आंकड़े और एनालिसिस से जुड़ी कंपनी कांतार ब्रांड्ज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 75 मूल्यवान ब्रांड्स की जॉइंट वैल्यू 19% बढ़कर 450.5 अरब डॉलर हो गई है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान ब्रांड वाली कम्पनी बनी रही है। जिसकी ब्रांड वैल्यू 49.7 अरब डॉलर है।
TCS की ब्रांड वैल्यू में 16% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई हुई, जिसका कारण एआई और डिजिटल परिवर्तन में निवेश है।
TCS के बाद HDFC बैंक, Airtel, Infosys और SBI भी सबसे वैल्यूएबल ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हैं।
जोमैटो की ब्रांड वैल्यू में सबसे तेज़ बढ़ोत्तरी हुई है। इसका ब्रांड मूल्य दोगुना होकर 3.5 अरब डॉलर हो गया है।
मारुति सुजुकी 17वें स्थान पर है, जबकि महिंद्रा & महिंद्रा के ब्रांड में 78% की वृद्धि हुई और यह 30वें स्थान पर है।
इस साल की रैंकिंग 108 कैटेगरी के 1,535 ब्रांड्स और 1.41 लाख प्रतिभागियों की राय पर आधारित है।