Pride of India
ब्रह्मोस से लेकर नाग तक: भारत की मिसाइलें जो देश को मजबूत और दुश्मनों को कमजोर बनाती हैं। जिनकी ताकत के आगे बड़े से बड़ा दुश्मन घुटने टेक देता है।
लगभग 600 किमी की रेंज वाली बह्मोस मिसाइल भारत-रूस संयुक्त उद्यम में तैयारी की गई है। ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना की स्पीड से दुश्मनों पर कहर बरपाती है।
5,000 से 8,000 किमी तक रेंज वाली अग्नि मिसाइल भारत की पहली लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल है, जो दुश्मनों को संभलने का मौका नहीं देती है।
अस्त्र मिसाइल भारत में बनी पहली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी मारक कैपेसिटी लगभग 100 किलोमीटर है। फाइटर प्लेन के लिए डिजाइन।
यह मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जा सकती है। इसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर तक है। यह दुश्मन पर पानी के अंदर से सटीक हमला कर सकती है।
नाग मिसाइल पूरी तरह से भारत में विकसित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है। इसकी रेंज लगभग 4 किलोमीटर है। यह दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को खत्म करने में माहिर है।