ब्रह्मोस से लेकर नाग तक: भारत की मिसाइलें जो देश को मजबूत और दुश्मनों को कमजोर बनाती हैं। जिनकी ताकत के आगे बड़े से बड़ा दुश्मन घुटने टेक देता है।
Image credits: DRDO Twitter
Hindi
ब्रह्मोस मिसाइल: दुश्मनों की रीढ़ तोड़ने वाला वेपन
लगभग 600 किमी की रेंज वाली बह्मोस मिसाइल भारत-रूस संयुक्त उद्यम में तैयारी की गई है। ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना की स्पीड से दुश्मनों पर कहर बरपाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अग्नि मिसाइल: लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल
5,000 से 8,000 किमी तक रेंज वाली अग्नि मिसाइल भारत की पहली लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल है, जो दुश्मनों को संभलने का मौका नहीं देती है।
Image credits: X-Rukmani Varma
Hindi
अस्त्र मिसाइल
अस्त्र मिसाइल भारत में बनी पहली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी मारक कैपेसिटी लगभग 100 किलोमीटर है। फाइटर प्लेन के लिए डिजाइन।
Image credits: Social Media
Hindi
के-4 मिसाइल: पानी के अंदर से वार
यह मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जा सकती है। इसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर तक है। यह दुश्मन पर पानी के अंदर से सटीक हमला कर सकती है।
Image credits: X-@Samylevy594856
Hindi
नाग मिसाइल: टैंक नष्ट करने की विशेषज्ञ
नाग मिसाइल पूरी तरह से भारत में विकसित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है। इसकी रेंज लगभग 4 किलोमीटर है। यह दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को खत्म करने में माहिर है।