Pride of India

ब्रह्मोस से C-295 तक: जानिए भारत के 10 सबसे घातक हथियार

Image credits: X-HCL

तेजस

तेजस भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान है। 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ यह विमान हवा में ईंधन भरने, हवा से हवा और जमीन पर मिसाइल दागने में सक्षम है।
 

Image credits: X-HCL

आईएनएस विक्रांत

नेवी का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत। यह भारत में बना अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है। इसकी क्षमता भारत को विमानवाहक पोत बनाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल करती है।

Image credits: Twitter

K9 वज्र

K9 वज्र एक 155 मिमी स्व-प्रोपेल्ड होवित्जर है, मारक क्षमता 45 किलोमीटर। 15 सेकंड में 3 गोले दाग सकता है। भारत-चीन गतिरोध के बीच पहाड़ों में भी तैनात किया गया है।

Image credits: Twitter

एयर डिफेंस सिस्टम

भारत ने 14 अक्टूबर 2024 को अपने खुद के 'आयरन डोम' का सफल परीक्षण किया। यह एक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है। 
 

Image credits: X-@Defence_IDA

मिसाइल

भारत के पास खुद की बनाई आकाश, पृथ्वी और अग्नि के कई वैरिएंट वाली मिसाइल हैं। ब्रम्होस की दुनिया भर में डिमांड है। 

Image credits: X-Uday Singh

मिशन शक्ति

भारत 27 मार्च 2019 को स्पेस की एक बड़ी पॉवर बनकर उभरा। अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट मार गिराया। भारत सहित केवल चार देशों के पास ऐसेी कैपेसिटी है। 
 

Image credits: Social Media

LCH प्रचंड

एलसीएच प्रचंड, एक हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर। यह रडार को चकमा देने में सक्षम। विभिन्न प्रकार की मिसाइलों को दागने में सक्षम। ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती के लिए डिजाइन।
 

Image credits: Social Media

न्यूक्लियर सबमरीन INS अरिघात

INS अरिघात, भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन है। यह समुद्र से 750 किलोमीटर तक मार करने वाली K-15 बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। 

Image credits: Social Media

C-295 Aircraft

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में टीएएसएल की नई सी-295 विमान निर्माण यूनिट का उद्घाटन किया है। यह देश की पहली प्राइवेट सेक्टर की फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) है।

Image credits: Social Media

AK-203 असॉल्ट राइफल

भारत-रूस के संयुक्त प्रयास से बनी। विशेषता है कि कठीन परिस्थितियों में भी प्रभावी ढंग से काम करती है। यूपी के अमेठी में प्रोडक्शन हो रहा। मारक क्षमता खास बनाती है।

Image credits: Social Media

ये हैं दुनिया के सबसे घातक कमांडो, दुश्मनों के लिए मौत का दूसरा नाम

चंद मिनट में 5000 मीटर दौड़ गए गुलबीर सिंह, बनाया रिकॉर्ड

रिलायंस-अडानी ग्रुप नहीं, ये है भारत की सबसे अमीर कंपनी

भारत का गर्व 'मोहना': देश की पहली महिला तेजस पायलट, जिसने रचा इतिहास