Hindi

ये हैं भारत के सबसे अनोखे स्कूल, जहां एजूकेशन है एक कला

Hindi

ज्ञान के साथ महत्वपूर्ण कौशल भी

ऐसे स्कूल, जहां शिक्षा को एक कला के रूप में देखा जाता है, जो न केवल ज्ञान बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण कौशल भी सिखाती है। आइए जानते हैं भारत के सबसे अनोखे स्कूलों के बारे में।
 

Image credits: Social Media
Hindi

1. लोकटक लेक स्कूल, मणिपुर

पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील लोकतक में स्थित यह तैरता हुआ स्कूल, मछुआरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

2. चिराग स्कूल, उत्तराखंड

हिमालय की गोदी में स्थित यह स्कूल बच्चों को केवल किताबों की जानकारी नहीं देता, बल्कि उन्हें प्राकृतिक जीवन, सहानुभूति, और जिज्ञासा के साथ सीखने के लिए प्रेरित करता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

3. द प्लेटफॉर्म स्कूल, बिहार

पटना के पास स्थित प्लेटफॉर्म स्कूल अनाथ बच्चों को शिक्षित करने के लिए शुरू किया गया था, जो रेलवे प्लेटफार्मों पर काम करते थे। 

Image credits: Social Media
Hindi

4. लेवलफील्ड स्कूल, पश्चिम बंगाल

यह स्कूल बच्चों को किताबों से अधिक, बातचीत, पहेलियां, और गेम के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करता है। कक्षाओं में बच्चे दिलचस्प तरीके से शिक्षा प्राप्त करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5. एसईसीएमओएल, लद्दाख

यह स्कूल औपचारिक शिक्षा से परे जाकर, छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा, पर्यावरण के अनुकूल जीवन, और संस्कृति के महत्व के बारे में सिखाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

6. ऑरिंको अकादमी, कर्नाटक

ऑरिंको अकादमी ने उन बच्चों के लिए एक नया रास्ता खोला, जिन्हें पारंपरिक शिक्षा में रुचि नहीं थी। यह स्कूल उन बच्चों को बढ़ईगीरी जैसे कौशल सिखाता है।
 

Image credits: Social Media

दुनिया को भा रहा भारत का 'पिनाका'...कई देश कतार में

ये है भारत का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

ब्रह्मोस से C-295 तक: जानिए भारत के 10 सबसे घातक हथियार

ये हैं दुनिया के सबसे घातक कमांडो, दुश्मनों के लिए मौत का दूसरा नाम