LAC पर इंडियन आर्मी के इन खास कुत्तों की ताकत से उड़े चीन के होश
Hindi

LAC पर इंडियन आर्मी के इन खास कुत्तों की ताकत से उड़े चीन के होश

बहुत खास हैं ये रोबो डॉग
Hindi

बहुत खास हैं ये रोबो डॉग

इंडियन आर्मी में जल्द ही रोबोटिक डॉग म्यूल यानी मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) शामिल होंगे, जिनकी खासियत सामने आने के बाद चीन और पाकिस्तान की पेशानी पर बल पड़ने लगा है।

Image credits: Twitter
निगरानी के साथ हल्के वजन ढोने के भी आएंगे काम
Hindi

निगरानी के साथ हल्के वजन ढोने के भी आएंगे काम

इन रोबोटिक डॉग म्यूल को फिलहाल निगरानी और हल्के वजन को ढोने के लिए तैनात किया जाएगा। वहीं इन्हें चीनी सीमा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात किए जाने की तैयारी है।
 

Image credits: Twitter
सेना के लिए खासतौर पर बनाए गए रोबोटिक डॉग
Hindi

सेना के लिए खासतौर पर बनाए गए रोबोटिक डॉग

इंडियन आर्मी लंबे अर्से से नई टेक्नोलॉजी की खोज कर रही है। पिछले साल जम्मू में हुए नॉर्थ टेक सिंपोसियम 2023 में सेना के लिए खासतौर पर बनाए गए रोबोटिक डॉग की काफी चर्चा हुई थी।
 

Image credits: Twitter
Hindi

आतंकियों को ढूंढने में करेंगे मदद

यह आतंकियों के साथ 'फर्स्ट कॉन्टैक्ट' में बेहद काम आ सकता है, जहां यह तो पता है कि यहां दुश्मन छिपा बैठा है, लेकिन उसकी सटीक लोकेशन के बारे में कोई अंदाजा नहीं है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

बेहद खास हैं इनमें लगे कैमरे

ऐसे में यह म्यूल अपने 360 डिग्री कैमरों की मदद से उनकी सही लोकेशन का पता लगा कर, फायरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके दुश्मन को मार गिराया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

इमरजेंसी खरीद के लिए सेना दिए थे 100 रोबोटिक्स डॉग्स के आर्डर

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार सितंबर 23 में इमरजेंसी खरीद के लिए 100 रोबोटिक्स डॉग्स के ऑर्डर दिये गये थे, जिनमें 25 ऐसे म्यूल्स को सेना को सौंपने से इंस्पेक्शन पूरा हो चुका है।

Image credits: Twitter
Hindi

निगरानी के लिए थर्मल कैमरे और सेंसर

इनमें निगरानी के लिए थर्मल कैमरे व अन्य सेंसर लगे हैं। इनमें छोटे हथियार भी लगाए जा सकते हैं। इनका इस्तेमाल सीमा पर जवानों के छोटे-मोटे सामान ले जाने के लिए भी किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

10 किमी तक की दूरी से कर सकते हैं कंट्रोल

12 मार्च 2024 को इंडियन आर्मी ने पोकरण में हुए भारत शक्ति सैन्य युद्धाभ्यास में ऐसे ही एक म्यूल (मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट) की झलक दिखाई थी।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

ये म्यूल का है स्ट्रक्चर

ये म्यूल ऊबड़-खाबड़ जमीन, 18 सेमी ऊंची सीढ़ियों व 45 डिग्री वाली पहाड़ी में भी चढ़ सकता है। इसका वेट 51 KG व लंबाई 27 इंच है। ये 1 घंटे के रिचार्ज में 10 घंटे का बैकअप मिलता है। 

Image credits: Twitter
Hindi

LTE पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ये खास कुत्ता

इसकी पेलोड क्षमता 10 किग्रा. है, थर्मल कैमरे और रडार जैसे कई उपकरण इसमें लगाए जा सकते हैं। इसे वाई-फाई या लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन यानी LTE पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

इंटीग्रेटेड फायरिंग प्लेटफॉर्म पर चलता है ये म्यूल

वाई-फाई और 4G/LTE दोनों तरह से इसे संचालित किया जा सकता है। इंटीग्रेटेड फायरिंग प्लेटफॉर्म वाला म्यूल एक एनालॉग-फेस वाली मशीन है, जिसे रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जाता है। 

Image credits: Twitter

केरल के इस जिले को UNESCO ने चुना भारत का पहला 'साहित्य शहर', जाने वजह

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाले 10 देश-भारत है किस नंबर पर?

भारत के 6आश्रम जहां रहने के लिए नहीं देना होता पैसा, खाना-पीना भी फ्री

इंडियन आर्मी का ये 'साईलेंट किलर' पाकिस्तान में घुसकर मारेगा आतंकी