इंडियन आर्मी का ये 'साईलेंट किलर' पाकिस्तान में घुसकर मारेगा आतंकी
Hindi

इंडियन आर्मी का ये 'साईलेंट किलर' पाकिस्तान में घुसकर मारेगा आतंकी

स्वदेशी पोर्टेबल सुसाइड बांबर छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
Hindi

स्वदेशी पोर्टेबल सुसाइड बांबर छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

इंडियन आर्मी में शामिल किया गया नया स्वदेशी पोर्टेबल सुसाइड बांबर चीन और पाकिस्तानी जैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा। इसकी खासियत सुनकर दुश्मनों के पेशानी पर बल पड़ने लगा है। 

Image credits: Twitter
इंडियन आर्मी को मिला पहला बैच
Hindi

इंडियन आर्मी को मिला पहला बैच

भारत की रक्षा तैयारियों के तहत इंडियन आर्मी को स्वदेशी रूप से विकसित पोर्टेबल सुसाइड बाॅबर ड्रोन का पहला बैच मिल गया है, जिसे नागास्त्र 1 ले म्यूनिशन के नाम से जाना जाता है।

 

Image credits: Twitter
जवानों की जान जोखिम में डाले बिना करेगा काम
Hindi

जवानों की जान जोखिम में डाले बिना करेगा काम

इन नए ड्रोनों को सैनिकों की जान जोखिम में डाले बिना दुश्मन के ट्रेनिंग सेंटरों, घुसपैठियों और घुसपैठियों के ठिकानों पर सटीक हमले करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

जवानों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया नागास्त्र 1

इंडियन आर्मी के पैदल सेना के जवानों द्वारा ले जाने के लिए डिज़ाइन किए गए नागास्त्र 1ले म्यूनिशन एक साइलेंट किलर है। इसकी आवाज और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन बहुत कम होता है। 

 

Image credits: Twitter
Hindi

टारगेट किलिंग में है माहिर

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार ये ड्रोन अपेक्षाकृत निचले स्तर के खतरों, जैसे कि सीमा पर घुसपैठ करने वाले आतंकवादी ग्रुपों को टारगेट करने के लिए एक कास्ट इफेक्टिव साल्यूशन हैं।

 

Image credits: Twitter
Hindi

पैराशूट रिकवरी मैकेनिजम से लैस है ड्रोन

ड्रोन में एक पैराशूट रिकवरी मैकेनिजम लगा है, जो किसी एबाॅट्रेड मिशन के मामले में उन्हें रिकवर्ड व रियूज्ड करने में सक्षम है। ये हाई टेम्प्रेचर एरिया में भी ऊंचाई पर काम करता हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रहा इस्तेमाल

हाल के संघर्षों में विशेष रूप से यूक्रेन-रूस युद्ध और आर्मेनिया-अज़रबैजान झड़पों में इसी तरह की सिस्टम का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

नागास्त्र में लगे हैं 75% से अधिक स्वदेशी मैटेरियल

इंडियन आर्मी फोर्सेस ने पहले फॉरेन वेंडर्स से हाईयली प्राईज पर इसी तरह के सिस्टम खरीदे थे।नागास्त्र 1 में 75% से अधिक स्वदेशी मैटेरियल है, जिससे फाॅरेन सोर्सेज पर निर्भरता कम होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

चीन-पाकिस्तान की सीमा पर किया जा रहा तैनात

सेना ने अपनी इमरजेंसी पर्चेजेज पावर्स का उपयोग करके ड्रोन खरीदे और उन्हें पाकिस्तान एवं चीन के बॉर्डर पर अर्जेंट रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए एक वर्ष के भीतर बांटा गया।

 

Image credits: Twitter
Hindi

30 किमी है नागास्त्र 1 की लिमिट

इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) द्वारा पूरी तरह से भारत में डेवलप नागास्त्र 1 ड्रोन 2 मीटर की एक्योरेसी के साथ GPS-कैपबल सटीक अटैक कर सकता है। इसकी लिमिट करीब 30 किमी है।

Image credits: Twitter
Hindi

फॉरेन कंट्रीज में बेचने की भी है तैयारी

प्रोडक्शन के स्केल्स और कांसीक्वेंटी कास्ट में कमी को देखते हुए  यूनिफार्म सेल्युशन चाहने वाले मित्रवत फॉरेन कंट्रीज को वार मैटेरियल एक्सपाेर्ट करने की स्ट्रॉग पोटैंशियल है।
 

Image credits: Twitter
Hindi

इंडियन फोर्सेस ने डोमेस्टिक इंडस्ट्री पर जताया भरोसा

इंडियन आर्म्ड फोर्सेस पिछले 2 वर्षों से स्टैंडाफ वैपेंस में इन्वेस्ट कर रही हैं, जिसका ध्यान अब इंपोर्ट से बचते हुए डोमेस्टिक इंडस्ट्री से ऐसी सभी सिस्टमों को खरीदने पर है।

Image credits: Twitter

इस मामले में एशिया का सरताज है भारत, टॉप 10 में 5 भारतीय

कौन है पूजा तोमर? US में तिरंगा फहराने वाली 1st भारतीय फाइटर

स्पेस में डांस-उड़ाया नया अंतरिक्ष यान, कौन ये भारतीय मूल एस्ट्रोनॉट?

यहां की आध्यात्मिक शक्ति का ऐसा रहस्य, जिससे नरेंद्र बना गए विवेकानंद