Hindi

Dhanteras 2023 Upay:करियर-कारोबार में होगी बरकत,धनतेरस पर करें ये उपाय

Hindi

धनतरेस पर इन उपायों से होगी धनवर्षा (dhanteras 2023 upay in hindi)

इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा धनतेरस के दिन कई शुभयोग बन रहे हैं। ऐसे में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

धनिया से दूर होगी आर्थिक तंगी (dhanteras ke upay)

 आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करे। धनिया को घर में मिट्टी में दबा दें बची धनिया लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से पैसों की कमी नहीं रहती।

Image credits: our own
Hindi

कमलगट्टा (dhanteras ke din kya karna chaiye)

बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करें और विधि-विधान से पूजा करें। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में बरकत होगी। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

गोमती चक्र

निजी जीवन को लेकर दुखी है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी को 5 गोमती चक्र अर्पित करें। इन गोमती चक्र को लाल कपड़े बांध कर सुरक्षित स्थान या फिर तिजोरी में रख दें। 

Image credits: our own
Hindi

लौंग

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर को एक जोड़ा लौंग चढ़ाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियों से निजात मिलती है। 
 

Image credits: our own
Hindi

अक्षत

थनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा में 21अक्षत लें। ध्यान रहें एक भी चावल टूटा न हो। पूजा के बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में रखें। ऐसा करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती।
 

Image credits: our own
Hindi

दीये जलाएं

धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाना शुभ माना जाता है। दीयों के साथ एक-एक कौड़ी भी रखें। दीये बुझने के बाद कौड़ियों को घर के हिस्सों में गाड़ दें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है। 

Image credits: our own

धनतेरस पर किए ये काम तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी,सालों झेलनी पड़ेगी तंगी

Moon Rise Time : बिहार के शहरों में कब होंगे चांद के दर्शन,जानें समय

Moon Rise Time MP: महिलाओं का इतंजार! भोपाल-इंदौर में कब दिखेगा चांद ?

Moon Rise 2023: Delhi NCR में इस समय होगा चांद का दीदार,जानें मुहूर्त