Spirituality
इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा धनतेरस के दिन कई शुभयोग बन रहे हैं। ऐसे में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करे। धनिया को घर में मिट्टी में दबा दें बची धनिया लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से पैसों की कमी नहीं रहती।
बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करें और विधि-विधान से पूजा करें। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में बरकत होगी।
निजी जीवन को लेकर दुखी है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी को 5 गोमती चक्र अर्पित करें। इन गोमती चक्र को लाल कपड़े बांध कर सुरक्षित स्थान या फिर तिजोरी में रख दें।
अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर को एक जोड़ा लौंग चढ़ाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियों से निजात मिलती है।
थनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा में 21अक्षत लें। ध्यान रहें एक भी चावल टूटा न हो। पूजा के बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में रखें। ऐसा करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती।
धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाना शुभ माना जाता है। दीयों के साथ एक-एक कौड़ी भी रखें। दीये बुझने के बाद कौड़ियों को घर के हिस्सों में गाड़ दें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है।