Moon Rise 2023: Delhi NCR में इस समय होगा चांद का दीदार,जानें मुहूर्त
Hindi

Moon Rise 2023: Delhi NCR में इस समय होगा चांद का दीदार,जानें मुहूर्त

1 नवबंर को करवाचौथ का त्योहार
Hindi

1 नवबंर को करवाचौथ का त्योहार

हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है इस दिन शादीशुदा औरतें सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है इस साल यह त्यौहार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है।
 

Image credits: Getty
Delhi NCR के शहरों में कब निकलेगा चांद ?
Hindi

Delhi NCR के शहरों में कब निकलेगा चांद ?

दिनभर निर्जला व्रत करने के बाद महिलाएं चांद देखकर व्रत संपन्न करती हैं आज हम आपको आपके शहर दिल्ली और नोएडा में चांद निकलने का समय बताएंगे।
 

Image credits: Pexels
राजधानी दिल्ली में इस समय निकलेगा चांद
Hindi

राजधानी दिल्ली में इस समय निकलेगा चांद

मौसम विभाग के अनुसार करवा चौथ के दिन दिल्ली और नोएडा के आसपास के शहरों का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा राजधानी दिल्ली में 8:15 पर चंद्रोदय होगा।

Image credits: Getty
Hindi

नोएडा में इस वक्त दिखेगा चांद

वही दिल्ली से सटे नोएडा में 8:15 मिनट पर चांद निकलेगा महिलाएं। चांद निकलने के बाद व्रत संपन्न कर सकेंगी।
 

Image credits: Adobe Stock
Hindi

गुरुग्राम और गाजियाबाद में कब होगा चांद का दीदार?

वहीं गुरुग्राम में 8:17 पर चांद के दर्शन होंगे जबकि गाजियाबाद में 8:14 पर चांद नजर आएगा।
 

Image credits: Getty

Moon Rise Time Rajasthan: जयपुर समेत इन शहरों में चांद निकलने का टाइम

Karwa Chauth Moon Rise: लखनऊ समेत UP के इन शहरों में कब निकलेगा चांद?

Navratri 2023: नवरात्रि में घर लाएं जरूर ये चीजें, मां भर देंगी भंडार

नवरात्रि के 9 दिन पहने इस रंग के कपड़े, बरसेगी मां की विशेष कृपा