Dhanteras पर अमंगल करने से बचें ! 8 प्वाइंट समझें क्या खरीदे क्या नहीं
spirituality May 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
धनतेरस पर बन रहा शुभ योग
बाजारें सज चुकी हैं,बस इंतजार है तो सही मूर्हर्त का।10 नवबंर को धनतेरस है।आप भी खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखिए नहीं तो आपको बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
Image credits: our own
Hindi
धनतेरस पर खरीदा ये सामान तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
धनतेरस की खरीददारी के दौरान आपको चीजें खरीदने का ध्यान रखना चाहिए। भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम के बर्तन, चाकू खरीदने से घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
धनतेरस पर खरीदें ये सामान
अगर इस दिवाली आपके पास सोना-चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो आप घर 5-10 रुपए का साबुत धनिया खरीदें। भगवान को चढ़ाने के बाद इसे कहीं दबा दें, ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
Image credits: our own
Hindi
गोमती चक्र
मां लक्ष्मी को गोमती चक्र बेहद प्रिय हैं। आप धनतेरस की पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को गोमती चक्र अर्पित करें। इससे घर में सालभर धन लाभ की स्थिति बनी रहती हैं।
Image credits: our own
Hindi
झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। मान्यता है, झाड़ू घर से गंदगी और दरिद्रता बाहर निकालती है, जिसके बाद मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। ऐसे में झाड़ू खरीदना न भूलें।
Image credits: our own
Hindi
पीतल के बर्तन
धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए उस वक्त उनके हाथ में पीतल का पात्र थे, ऐसे में धनतेरस पर पीतल का सामान खरीदना चाहिए।
Image credits: our own
Hindi
गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति
दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए धनतेरस के दिन मूर्ति खरीदना शुभ माना गया है। इसलिए आप धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी घर ला सकते हैं।