Spirituality
बाजारें सज चुकी हैं,बस इंतजार है तो सही मूर्हर्त का।10 नवबंर को धनतेरस है।आप भी खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखिए नहीं तो आपको बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
धनतेरस की खरीददारी के दौरान आपको चीजें खरीदने का ध्यान रखना चाहिए। भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम के बर्तन, चाकू खरीदने से घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
अगर इस दिवाली आपके पास सोना-चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो आप घर 5-10 रुपए का साबुत धनिया खरीदें। भगवान को चढ़ाने के बाद इसे कहीं दबा दें, ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
मां लक्ष्मी को गोमती चक्र बेहद प्रिय हैं। आप धनतेरस की पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को गोमती चक्र अर्पित करें। इससे घर में सालभर धन लाभ की स्थिति बनी रहती हैं।
झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। मान्यता है, झाड़ू घर से गंदगी और दरिद्रता बाहर निकालती है, जिसके बाद मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। ऐसे में झाड़ू खरीदना न भूलें।
धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए उस वक्त उनके हाथ में पीतल का पात्र थे, ऐसे में धनतेरस पर पीतल का सामान खरीदना चाहिए।
दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए धनतेरस के दिन मूर्ति खरीदना शुभ माना गया है। इसलिए आप धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी घर ला सकते हैं।