Spirituality
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कईं वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि शवयात्रा में मुर्दे के रूप कौन-सी 3 चीजें फेंकी जाती है और क्यों…
बागेश्वर बाबा के अनुसार, हिंदू धर्म में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे श्मशान ले जाते हैं। शवयात्रा में मुर्दे पर कईं चीजें फेंकी जाती है। इसके पीछे गहरा रहस्य छिपा है।
बागेश्वर बाबा के अनुसार, शवयात्रा में मुर्दे पर फूल फेंके जाते हैं। वो इसलिए फेंकते हैं ताकि मृतक व्यक्ति ये आशीर्वाद देता हुआ जाए कि परिवार में फूलों की तरह सुगंध बनी रहे।
बागेश्वर बाबा के अनुसार, फूलों के साथ मखाने भी मृतक पर फेंके जाते हैं। इसका अर्थ है कि मृतक ये आशीर्वाद देता हुआ जाए तो परिवार के लोग मखाने की तरह ही फलते-फूलते रहें।
बागेश्वर बाबा के अनुसार, सिक्के भी शवयात्रा में फेंके जाते हैं। इसका अर्थ है कि व्यक्ति पूरे जीवन भर पैसे के पीछे भागता रहे, लेकिन अंतिम समय में वो इसे अपने साथ नही ले जा सकता।