शवयात्रा में क्यों फेंकते हैं फूल, मखाने, पैसे? जानें बागेश्वर बाबा से
spirituality Sep 26 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
शवयात्रा में होती है ये परंपरा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कईं वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि शवयात्रा में मुर्दे के रूप कौन-सी 3 चीजें फेंकी जाती है और क्यों…
Image credits: facebook
Hindi
शवयात्रा में फेंकते हैं ये चीजें
बागेश्वर बाबा के अनुसार, हिंदू धर्म में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे श्मशान ले जाते हैं। शवयात्रा में मुर्दे पर कईं चीजें फेंकी जाती है। इसके पीछे गहरा रहस्य छिपा है।
Image credits: facebook
Hindi
इसलिए फेंकते हैं फूल
बागेश्वर बाबा के अनुसार, शवयात्रा में मुर्दे पर फूल फेंके जाते हैं। वो इसलिए फेंकते हैं ताकि मृतक व्यक्ति ये आशीर्वाद देता हुआ जाए कि परिवार में फूलों की तरह सुगंध बनी रहे।
Image credits: facebook
Hindi
इसलिए फेंकते हैं मखाने
बागेश्वर बाबा के अनुसार, फूलों के साथ मखाने भी मृतक पर फेंके जाते हैं। इसका अर्थ है कि मृतक ये आशीर्वाद देता हुआ जाए तो परिवार के लोग मखाने की तरह ही फलते-फूलते रहें।
Image credits: facebook
Hindi
इसलिए फेंकते हैं पैसे
बागेश्वर बाबा के अनुसार, सिक्के भी शवयात्रा में फेंके जाते हैं। इसका अर्थ है कि व्यक्ति पूरे जीवन भर पैसे के पीछे भागता रहे, लेकिन अंतिम समय में वो इसे अपने साथ नही ले जा सकता।