Spirituality

दूर्वा से कैसे होगा धन लाभ? जानें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये आसान उपाय

Image credits: facebook

आसान है दूर्वा का ये उपाय

दूर्वा भगवान श्रीगणेश को अति प्रिय है। सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, दूर्वा का एक उपाय करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी। आगे जानिए इस उपाय के बारे में…

Image credits: facebook

बहुत ही पवित्र है दूर्वा

भगवान श्रीगणेश की पूजा बिना दूर्वा के पूरी नहीं होती। अन्य देवताओं को भी दूर्वा चढ़ाई जा सकती है। पूजा-पाठ में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसे बहुत ही पवित्र माना गया है।
 

Image credits: facebook

समुद्र मंथन से हुई है उत्पत्ति

धर्म ग्रंथों के अनुसार, दूर्वा के उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी, इसलिए इसका इतना विशेष महत्व हिंदू धर्म में माना गया है। इसका औषधीय उपयोग भी किया जाता है।
 

Image credits: facebook

आसान है दूर्वा का ये उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और धन की कमी न हो तो दूर्वा का 1 आसान उपाय आपकी ये इच्छा पूरी कर सकता है।
 

Image credits: facebook

बुधवार को करें ये उपाय

पं. मिश्रा के अनुसार, किसी भी बुधवार को या शुभ अवसर पर पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें और दूर्वा चढ़ाएं। इसमें से थोड़ी सी दूर्वा उठाकर अपने पास रख लें।

Image credits: facebook

तिजोरी में रखें दूर्वा

पं. मिश्रा के अनुसार, इस दूर्वा को पहले पहले अपने घर की चौखट पर स्पर्श करें और बाद में इसे अपने धन स्थान जैसे तिजोरी,  लॉकर या दुकान के गल्ले में रख दें।

 

Image credits: facebook

नहीं होगी धन की कमी

पं. मिश्रा के अनुसार, इस छोटे से उपाय से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी। जब ये दूर्वा सूख जाए तो इसे नदी में प्रवाहित कर दें और दूसरी दूर्वा से यही उपाय करें। 

Image credits: facebook

क्या है सनातन धर्म का कंसेप्ट और उसका पौराणिक कनेक्शन?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया भूत भगाने का अचूक मंत्र

जब खंडहर में प्रेमानंद महाराज को दिखी प्रेतात्मा, उन्होंने क्या किया?

कब है जन्माष्टमी, आज या कल? कब है मुहुर्त