Spirituality

चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति तो करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय

Image credits: Twitter

पितृ दोष का प्रभाव होता है घातक

सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अधिकांश लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, लेकिन छोटे से उपाय से इसका अशुभ प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है…

Image credits: Twitter

करें चावल का ये उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, हाथ में साबूत चावल लेकर उस स्थान पर जाएं जहां आप पीने का पानी रखते हैं। यहां जहां पानी का हंडा या मटका रखा हो। ये स्थान किचन में होता है।

 

Image credits: Twitter

चावल को यहां कुछ देर यहां रखें

यहां जिस स्थान पर पीने का पानी रखा वहां वो चावल थोड़ी देर रख दीजिए और पितरों का स्मरण कीजिए। इस तरह ऐसा करने के बाद वो चावल पुन: अपने हाथों में ले लीजिए।

Image credits: Twitter

शिवजी को चढ़ा दें चावल

अब ये चावल ले जाकर भगवान शिव को अर्पित कर दीजिए। ऐसा करते समय 5 बार स्वधा, स्वधा, स्वधा, स्वधा, स्वधा जरूर बोलें। इससे आपकी पितृ दोष दूर हो सकता है।

 

Image credits: Twitter

इस दिन करें ये उपाय

वैसे तो ये उपाय कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अगर इसे अमावस्या या श्राद्ध पक्ष में किया जाए तो ज्यादा शुभ रहता है क्योंकि ये अमावस्या तिथि और श्राद्ध पक्ष दोनों ही पितरों से जुड़े हैं।
 

Image credits: Twitter
Find Next One