Spirituality
सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अधिकांश लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, लेकिन छोटे से उपाय से इसका अशुभ प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है…
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, हाथ में साबूत चावल लेकर उस स्थान पर जाएं जहां आप पीने का पानी रखते हैं। यहां जहां पानी का हंडा या मटका रखा हो। ये स्थान किचन में होता है।
यहां जिस स्थान पर पीने का पानी रखा वहां वो चावल थोड़ी देर रख दीजिए और पितरों का स्मरण कीजिए। इस तरह ऐसा करने के बाद वो चावल पुन: अपने हाथों में ले लीजिए।
अब ये चावल ले जाकर भगवान शिव को अर्पित कर दीजिए। ऐसा करते समय 5 बार स्वधा, स्वधा, स्वधा, स्वधा, स्वधा जरूर बोलें। इससे आपकी पितृ दोष दूर हो सकता है।
वैसे तो ये उपाय कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अगर इसे अमावस्या या श्राद्ध पक्ष में किया जाए तो ज्यादा शुभ रहता है क्योंकि ये अमावस्या तिथि और श्राद्ध पक्ष दोनों ही पितरों से जुड़े हैं।