Spirituality

Moon Rise Time Rajasthan: जयपुर समेत इन शहरों में चांद निकलने का टाइम

Image credits: social media

जानें राजस्थान में कब होंगे चांद के दर्शन

राजस्थान में मौसम साफ है इसलिए सुहागिन महिलाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं राज्य के विभिन्न शहरों में चांद का दीदार कब होगा।
 

Image credits: social media

जयपुर ,जोधपुर और उदयपुर

सबसे पहले बात जयपुर की। जयपुर और‌ जोधपुर में चांद 8:26 मिनट पर जबकि उदयपुर में 8:41 मिनट पर चांद निकलेगा।
 

Image credits: social media

कोटा,बीकानेर,अलवर

कोटा में 8:23 मिनट बीकानेर में 8:27 और अलवर में 8:13 मिनट पर सुहागिन महिलाएं चांद का दीदार कर सकेंगी।
 

Image credits: social media

झुंझुनूं और सीकर

झुंझुनूं में महिलाएं 8:18 मिनट पर चांद देख सकेंगी तो वहीं सीकर में 8:20 मिनट पर चंद्रोदय होगा

Image credits: our own

महिलाएं इस मुहूर्त पर कर सकेंगी पूजा

करवाचौथ व्रत के दौरान महिलाएं शाम 6 बजकर 5 मिनट से लेकर 7 बजकर 1 मिनट तक पूजा कर सकती हैं।

Image credits: our own

Karwa Chauth Moon Rise: लखनऊ समेत UP के इन शहरों में कब निकलेगा चांद?

Navratri 2023: नवरात्रि में घर लाएं जरूर ये चीजें, मां भर देंगी भंडार

नवरात्रि के 9 दिन पहने इस रंग के कपड़े, बरसेगी मां की विशेष कृपा

जया किशोरी: एक कथा का कितना चार्ज ? जानिए कुल संपत्ति