Karwa Chauth Moon Rise: लखनऊ समेत UP के इन शहरों में कब निकलेगा चांद?
Hindi

Karwa Chauth Moon Rise: लखनऊ समेत UP के इन शहरों में कब निकलेगा चांद?

UP के शहरों में कब दिखेगा चांद ?
Hindi

UP के शहरों में कब दिखेगा चांद ?

करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं पति के निर्जला व्रत रखती है और शाम को चांद को अर्ध्य देने के बाद व्रत तोड़ती हैं। ऐसे में जानिए UP के इन शहरों में चांद का दीदार कितने बजे होगा।

 

 

Image credits: our own
अयोध्या-वारणसी में इस वक्त होगा चंद्रोदय
Hindi

अयोध्या-वारणसी में इस वक्त होगा चंद्रोदय

भगवान राम की पावन भूमि अयोध्या और महादेव की नगरी वाराणसी में चांद का दीदार 8.00 बजे होगा। महिलाएं 8 बजे के बाद व्रत खोल सकेंगी। 

 

 

Image credits: our own
आगरा-मेरठ में इस वक्त दिखेगा चांद
Hindi

आगरा-मेरठ में इस वक्त दिखेगा चांद

ताज नगरी आगरा में 8 बजकर 16 मिनट तो मेरठ में 8.15 पर चांद निकलेगा। 

 

Image credits: our own
Hindi

कानपुर-लखनऊ, झांसी

कानपुर 8.08 मिनट तो लखनऊ में 8.05 मिनट पर चांद के दर्शन होंगे। जबकि झांसी में चांद निकलने का समय 8.20 मिनट है। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

गोरखपुर,मथुरा और प्रयागराज

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में चांद का दीदार 8.00 बजे तो श्री कृष्ण की भूमि मथुरा में 8:16 और संगमनगरी प्रयागराज में 8 बजकर 5 मिनट पर चांद दिखाई देगा। 

 

 

Image credits: Getty

Navratri 2023: नवरात्रि में घर लाएं जरूर ये चीजें, मां भर देंगी भंडार

नवरात्रि के 9 दिन पहने इस रंग के कपड़े, बरसेगी मां की विशेष कृपा

जया किशोरी: एक कथा का कितना चार्ज ? जानिए कुल संपत्ति

क्या प्याज-लहसुन खाना पाप है? जानें प्रेमानंद महाराज से