Spirituality
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी जया किशोरी बचपन में डांसर बनना चाहती थीं। पर परिवार की नापसंदगी की वजह से उस सपने को छोड़ दिया।
जया किशोरी बचपन से ही कृष्ण भक्ति करती हैं और कम उम्र में प्रसिद्ध कथावाचक बन गईंं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह हर कथा के लिए 9 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। कथा से पहले आधी धनराशि यानी 4.5 लाख रुपये जमा कराए जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी का नेट वर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच आंका गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी अपनी कमाई का आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में दान के रूप में देती हैं।
जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर 87 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर करीबन 90 लाख फॉलोअर्स हैं।
क्या प्याज-लहसुन खाना पाप है? जानें प्रेमानंद महाराज से
क्या जादू-टोने का असर होता है, प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा इस बात पर?
19 Sep.-14 Oct. Pitru Paksha: जानें हर दिन श्राद्ध के डेट-टाइम?
शवयात्रा में क्यों फेंकते हैं फूल, मखाने-पैसे? जानें बागेश्वर बाबा से