जया किशोरी: एक कथा का कितना चार्ज ? जानिए कुल संपत्ति
Hindi

जया किशोरी: एक कथा का कितना चार्ज ? जानिए कुल संपत्ति

बचपन में डांसर बनना चाहती थी जया किशोरी
Hindi

बचपन में डांसर बनना चाहती थी जया किशोरी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी जया किशोरी बचपन में डांसर बनना चाहती थीं। पर परिवार की नापसंदगी की वजह से उस सपने को छोड़ दिया।
 

Image credits: Instagram
बचपन से करती हैं कृष्ण भक्ति
Hindi

बचपन से करती हैं कृष्ण भक्ति

जया किशोरी बचपन से ही कृष्ण भक्ति करती हैं और कम उम्र में प्रसिद्ध कथावाचक बन गईंं।
 

Image credits: Instagram
हर कथा के लिए लेती हैं इतनी फीस
Hindi

हर कथा के लिए लेती हैं इतनी फीस

रिपोर्ट्स के अनुसार, वह हर कथा के लिए 9 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। कथा से पहले आधी धनराशि यानी 4.5 लाख रुपये जमा कराए जाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं कमाए गए पैसों का?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है जया किशोरी का नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी का नेट वर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच आंका गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जया किशोरी कहां करती हैं दान

रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी अपनी कमाई का आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में दान के रूप में देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर फेमस हैं जया किशोरी

जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर 87 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर करीबन 90 लाख फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram

क्या प्याज-लहसुन खाना पाप है? जानें प्रेमानंद महाराज से

क्या जादू-टोने का असर होता है, प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा इस बात पर?

19 Sep.-14 Oct. Pitru Paksha: जानें हर दिन श्राद्ध के डेट-टाइम?

शवयात्रा में क्यों फेंकते हैं फूल, मखाने-पैसे? जानें बागेश्वर बाबा से