पत्नी बार-बार क्रोध करें तो क्या करना चाहिए? जानें बागेश्वर बाबा से

Spirituality

पत्नी बार-बार क्रोध करें तो क्या करना चाहिए? जानें बागेश्वर बाबा से

Image credits: TWITTER
<p>बागेश्वर बाबा यानी पं. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि सभी विपत्तियों का कारण मनुष्यों का एक अवगुण है। यही समस्याओं की मूल जड़ है।  </p>

<p> </p>

सभी परेशानी का कारण 1 अवगुण

बागेश्वर बाबा यानी पं. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि सभी विपत्तियों का कारण मनुष्यों का एक अवगुण है। यही समस्याओं की मूल जड़ है।  

 

Image credits: TWITTER
<p>पं. शास्त्री के अनुसार क्रोध ही सभी समस्याओं की मूल वजह है। क्रोध उस समय ज्यादा आता है जब आप जो चाहे और वो न हो। ऐसे लोग सदैव दूसरों पर अपनी मर्जी थोपना चाहते हैं।</p>

कौन-सा है वो अवगुण?

पं. शास्त्री के अनुसार क्रोध ही सभी समस्याओं की मूल वजह है। क्रोध उस समय ज्यादा आता है जब आप जो चाहे और वो न हो। ऐसे लोग सदैव दूसरों पर अपनी मर्जी थोपना चाहते हैं।

Image credits: TWITTER
<p>पं. शास्त्री के अनुसार, धर्म के विनाश का कारण भी क्रोध है और घर-परिवार के नाश का कारण भी यही है। क्रोध में आकर लोग कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिससे परिवार बिखर जाता है।</p>

<p> </p>

धर्म और परिवार का विनाश भी इसी से

पं. शास्त्री के अनुसार, धर्म के विनाश का कारण भी क्रोध है और घर-परिवार के नाश का कारण भी यही है। क्रोध में आकर लोग कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिससे परिवार बिखर जाता है।

 

Image credits: TWITTER

पत्नी गुस्सैल हो तो क्या करें?

पं. शास्त्री के अनुसार, अगर पत्नी का स्वभाव गुस्सैल हो तो उसे क्रोध आने पर पति को मौन हो जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में यदि पति भी क्रोध करेगा तो बात और बिगड़ सकती है।
 

Image credits: TWITTER

क्रोध में नहीं बोध में जियो

पं. शास्त्री के अनुसार, लोगों को क्रोध में नहीं बल्कि बोध में जीना चाहिए। बोध का अर्थ है परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाना। बोध में जियोगे तो क्रोध समाप्त हो जाएगा।
 

Image credits: TWITTER

गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल

प्रेमानंद महाराज के ये 2 उपाय आपको बना सकते हैं धनवान और सुखी

धन और सुख चाहते हैं तो याद रखें प्रेमानंद महाराज के ये 2 उपाय

हमेशा ध्यान रखें जया किशोरी की ये 5 बातें, लाइफ हो जाएगी टेंशन फ्री