Spirituality
बागेश्वर बाबा यानी पं. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि सभी विपत्तियों का कारण मनुष्यों का एक अवगुण है। यही समस्याओं की मूल जड़ है।
पं. शास्त्री के अनुसार क्रोध ही सभी समस्याओं की मूल वजह है। क्रोध उस समय ज्यादा आता है जब आप जो चाहे और वो न हो। ऐसे लोग सदैव दूसरों पर अपनी मर्जी थोपना चाहते हैं।
पं. शास्त्री के अनुसार, धर्म के विनाश का कारण भी क्रोध है और घर-परिवार के नाश का कारण भी यही है। क्रोध में आकर लोग कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिससे परिवार बिखर जाता है।
पं. शास्त्री के अनुसार, अगर पत्नी का स्वभाव गुस्सैल हो तो उसे क्रोध आने पर पति को मौन हो जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में यदि पति भी क्रोध करेगा तो बात और बिगड़ सकती है।
पं. शास्त्री के अनुसार, लोगों को क्रोध में नहीं बल्कि बोध में जीना चाहिए। बोध का अर्थ है परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाना। बोध में जियोगे तो क्रोध समाप्त हो जाएगा।