Spirituality

हमेशा ध्यान रखें जया किशोरी की ये 5 बातें, लाइफ हो जाएगी टेंशन फ्री

Image credits: facebook

जया किशोरी के लाइफ मैनेजमेंट टिप्स

जया किशोरी प्रवचनों के दौरान कुछ ऐसे लाइफ मैनेजमेंट टिप्स भी बताती हैं, जिन्हें जीवन में उतार लिया जाए तो कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है। आगे जानें इन टिप्स के बारे में…
 

Image credits: facebook

हमेशा सच बोलें

जया किशोरी के अनुसार, जीवन में कैसी भी परिस्थिति हो, लेकिन सच ही बोलना चाहिए। झूठ बोलने के कई नुकसान है जो भविष्य में हमें भुगतने पड़ते हैं। सच बोलने से लाइफ टेंशन फ्री रहती है।

 

Image credits: facebook

लोगों की मदद करें

रास्ते पर चलते हुए हम कई ऐसे लोगों को देखते हैं जो आपसे मदद की आस लगाते हैं, लेकिन हम उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा न करें, जीवन में जब भी मौका मिले दूसरों की मदद करें।
 

Image credits: facebook

जीवन में पवित्रता जरूरी

जीवन में पवित्रता का होना बहुत जरूरी है। पवित्रता का अर्थ सिर्फ घर या शरीर नहीं है बल्कि मन भी है। मन से भी किसी के बारे में बुरे न सोचें। यही सही अर्थों में पवित्रता है।

 

Image credits: facebook

वाणी शुद्ध रखें

किसी को भी कुछ गलत बोलते समय ये जरूर ध्यान रखें कि अगर ऐसा व्यवहार हमारे प्रति कोई करोगा तो हमें कैसा लगेगा। इसलिए किसी का भी दिल दुखे, ऐसी कोई बात कभी न बोलें।
 

Image credits: facebook

संतुष्टि होना जरूरी

टेंशन फ्री लाइफ जीने के लिए संतुष्टि होना बहुत जरूरी है। जिसके जीवन में संतुष्टि का भाव आ गया, उसे कभी कोई दुख नहीं होता। भगवान जब जो दे दे, उसी में संतोष करना आना चाहिए। 
 

Image credits: facebook
Find Next One