Spirituality
जया किशोरी प्रवचनों के दौरान कुछ ऐसे लाइफ मैनेजमेंट टिप्स भी बताती हैं, जिन्हें जीवन में उतार लिया जाए तो कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है। आगे जानें इन टिप्स के बारे में…
जया किशोरी के अनुसार, जीवन में कैसी भी परिस्थिति हो, लेकिन सच ही बोलना चाहिए। झूठ बोलने के कई नुकसान है जो भविष्य में हमें भुगतने पड़ते हैं। सच बोलने से लाइफ टेंशन फ्री रहती है।
रास्ते पर चलते हुए हम कई ऐसे लोगों को देखते हैं जो आपसे मदद की आस लगाते हैं, लेकिन हम उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा न करें, जीवन में जब भी मौका मिले दूसरों की मदद करें।
जीवन में पवित्रता का होना बहुत जरूरी है। पवित्रता का अर्थ सिर्फ घर या शरीर नहीं है बल्कि मन भी है। मन से भी किसी के बारे में बुरे न सोचें। यही सही अर्थों में पवित्रता है।
किसी को भी कुछ गलत बोलते समय ये जरूर ध्यान रखें कि अगर ऐसा व्यवहार हमारे प्रति कोई करोगा तो हमें कैसा लगेगा। इसलिए किसी का भी दिल दुखे, ऐसी कोई बात कभी न बोलें।
टेंशन फ्री लाइफ जीने के लिए संतुष्टि होना बहुत जरूरी है। जिसके जीवन में संतुष्टि का भाव आ गया, उसे कभी कोई दुख नहीं होता। भगवान जब जो दे दे, उसी में संतोष करना आना चाहिए।