Spirituality
गौर गोपालदास एक फेमस मोटीवेशनल स्पीकर हैं। उनके काफी सारे वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहते हैं। खास बात ये है कि ये इस्कॉन से भी काफी समय से जुड़े हुए हैं।
गौर गोपालदास ने पिछले एक वीडियो में बताया कि यदि हम किसी को उसकी गलती बताना चाह रहे हैं या उसे करेक्ट करना चाहते हैं तो इसके पहले खुद से ये 5 सवाल जरूर पूछने चाहिए।
आप किसी को करेक्ट कहना चाहते हैं तो खुद से पूछे कि क्या आप इस काम के लए सही व्यक्ति हैं, क्योंकि गलती उसे ही बताना चाहिए जो आपके अधिक निकट हो जैसे दोस्त या रिश्तेदार।
दूसरों को करेक्ट करने के पीछे आपका मकसद होना चाहिए उसका भला करना या उसे सही जानकारी देना। किसी को नीचा दिखाने के लिए यदि आप ऐसा करेंगे तो ये ठीक नहीं है।
कई बार आप जो बोल रहे होते हैं, वह सही होता है, लेकिन आपका तरीका सही नहीं होता। इसलिए आप क्या क्या बोल रहे हैं, ये जरूरी नहीं, कैसे बोल रहे हैं ये जानना ज्यादा जरूरी है।
सही बात यदि सही तरीके से भी बोली जाए लेकिन वक्त गलत हो तो भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए किसी को करेक्ट करने से पहले सही वक्त का इतंजार कीजिए।
गलत जगह पर बोली गई सही बात भी गलत काम ही करती है। इसलिए जगह का चुनाव भी सही होना चाहिए, जैसे बच्चों को उनकी गलती पर डाटें, लेकिन सबके सामने नहीं।