गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल
spirituality Aug 12 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कौन हैं गौर गोपालदास?
गौर गोपालदास एक फेमस मोटीवेशनल स्पीकर हैं। उनके काफी सारे वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहते हैं। खास बात ये है कि ये इस्कॉन से भी काफी समय से जुड़े हुए हैं।
Image credits: facebook
Hindi
जरूरी हैं ये 5 सवाल
गौर गोपालदास ने पिछले एक वीडियो में बताया कि यदि हम किसी को उसकी गलती बताना चाह रहे हैं या उसे करेक्ट करना चाहते हैं तो इसके पहले खुद से ये 5 सवाल जरूर पूछने चाहिए।
Image credits: facebook
Hindi
पहला सवाल-क्या आप सही व्यक्ति हैं?
आप किसी को करेक्ट कहना चाहते हैं तो खुद से पूछे कि क्या आप इस काम के लए सही व्यक्ति हैं, क्योंकि गलती उसे ही बताना चाहिए जो आपके अधिक निकट हो जैसे दोस्त या रिश्तेदार।
Image credits: facebook
Hindi
दूसरा सवाल- क्या आपका मकसद सही है?
दूसरों को करेक्ट करने के पीछे आपका मकसद होना चाहिए उसका भला करना या उसे सही जानकारी देना। किसी को नीचा दिखाने के लिए यदि आप ऐसा करेंगे तो ये ठीक नहीं है।
Image credits: facebook
Hindi
तीसरा सवाल-क्या आपका तरीका सही है?
कई बार आप जो बोल रहे होते हैं, वह सही होता है, लेकिन आपका तरीका सही नहीं होता। इसलिए आप क्या क्या बोल रहे हैं, ये जरूरी नहीं, कैसे बोल रहे हैं ये जानना ज्यादा जरूरी है।
Image credits: facebook
Hindi
चौथा सवाल-क्या वक्त सही है?
सही बात यदि सही तरीके से भी बोली जाए लेकिन वक्त गलत हो तो भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए किसी को करेक्ट करने से पहले सही वक्त का इतंजार कीजिए।
Image credits: facebook
Hindi
पांचवां सवाल-क्या जगह सही है?
गलत जगह पर बोली गई सही बात भी गलत काम ही करती है। इसलिए जगह का चुनाव भी सही होना चाहिए, जैसे बच्चों को उनकी गलती पर डाटें, लेकिन सबके सामने नहीं।