Spirituality

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया भूत भगाने का अचूक मंत्र

Image credits: Facebook

प्रेमानंद महाराज बताते हैं दिलचस्प किस्से

वृंदावन वाले प्रेमानंदजी महाराज प्रवचनों के दौरान अपने जीवन के अनोखे किस्से बताते रहते हैं। इनमें से कुछ किस्से भूत-प्रेतों से जुड़े भी होते हैं। ये किस्से किसी को भी डरा सकती हैं।

 

Image credits: Facebook

मंत्र बोलने से दूर होगी प्रेत बाधा

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मंत्र के बारे में बता रहे हैं, उनका कहना है कि इस मंत्र के जाप से बड़े से बड़ा भूत भी चुटकी बजाते भाग जाएगा।
 

Image credits: Facebook

ये है वो मंत्र

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यदि जीवन में कभी प्रेत बाधा सामने आ जाए तो एक मंत्र बोलने से वो तुरंत भाग जाएगा। ये है वो मंत्र-नारायणानन्त हरे नृसिंह, प्रह्लादबाधाहर हे कृपालो।

Image credits: Facebook

कौन ये मंत्र न बोलें?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जो लोग राधारानी का नाम जाप करते हैं, उन्हें भूलकर भी ये मंत्र नहीं बोलना चाहिए। वे लोग सिर्फ राधारानी का स्मरण भी करें तो उनकी परेशानी दूर हो सकती है।

 

Image credits: Facebook

कहां लिखा है ये मंत्र?

ऊपर भूत भगाने का जो मंत्र बताया गया है, वो श्रीगोविन्ददामोदरस्तोत्रम् से लिया गया है। ये मंत्र बहुत ही खास है, जिसका प्रयोग कोई भी साधारण व्यक्ति कर सकता है।

Image credits: Facebook

जब खंडहर में प्रेमानंद महाराज को दिखी प्रेतात्मा, उन्होंने क्या किया?

कब है जन्माष्टमी, आज या कल? कब है मुहुर्त

प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा ‘ये मृत्युलोक है, सभी की मृत्यु तय है?’

रक्षाबंधन पर बहनों को दें इन 3 में से 1 चीज, तीसरी चीज है बिल्कुल फ्री