जब खंडहर में प्रेमानंद महाराज को दिखी प्रेतात्मा, उन्होंने क्या किया?
Hindi

जब खंडहर में प्रेमानंद महाराज को दिखी प्रेतात्मा, उन्होंने क्या किया?

प्रेमानंद बाबा ने सुनाया ये किस्सा
Hindi

प्रेमानंद बाबा ने सुनाया ये किस्सा

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे उन्हें एक सुनसान खंडहर में प्रेतात्मा के होने का अहसास हुआ?
 

Image credits: facebook
क्या है वीडियो में?
Hindi

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि जब वे गुरु आश्रम में रहते थे तो वहां नजदीक ही एक खंडहर था, जो काफी समय से सुनसान था, वहां कोई रहता नहीं था।

Image credits: facebook
जब बाबा गए खंडहर में
Hindi

जब बाबा गए खंडहर में

बाबा ने बताया कि एक बार वे रात्रि में वहां सोने के लिए गए। आश्रम के अन्य लोगों ने उन्हें रोका लेकिन बाबा ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और जाकर उस खंडहर में सो गए।

 

Image credits: facebook
Hindi

बाबा को हुआ अजीब अहसास

बाबा ने बताया कि ’रात में जब वे सो रहे थे, तभी उन्हें अचानक अहसास हुआ कि कोई उन्हें दबाने की कोशिश कर रहा है। बाबा तुरंत उठ कर खड़े हो गए और खंडहर से बाहर आ गए।’

Image credits: facebook
Hindi

भ्रम समझकर फिर सो गए

कुछ देर खंडहर के बाहर आने के बाद उन्हें लगा कि शायद ये कोई भ्रम है। ऐसा सोचकर एक बार फिर से प्रेमानंद महाराज उस खंडहर में जाकर नाम जप करते हुए आराम से सो गए। 

 

Image credits: facebook
Hindi

इस बार स्पष्ट अनुभव हुआ

बाबा को आराम करते हुए अभी कुछ ही समय बीता था कि फिर से उन्हें वैसा ही अनुभव हुआ। इस बार बाबा खंडहर से निकलकर सीधे आश्रम आए और वहां रहने वाले लोगों को ये बात बताई।
 

Image credits: facebook
Hindi

खंडहर से निकलकर आश्रम गए बाबा

आश्रम के लोगों ने कहा कि हमने इसीलिए आपसे वहां जाने के लिए मना किया था। बाबा ने भी कहा कि अगर आप नाम जप करते हैं तो इस तरह की कोई शक्ति आपका अहित नहीं कर सकती। 
 

Image credits: facebook

कब है जन्माष्टमी, आज या कल? कब है मुहुर्त

प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा ‘ये मृत्युलोक है, सभी की मृत्यु तय है?’

रक्षाबंधन पर बहनों को दें इन 3 में से 1 चीज, तीसरी चीज है बिल्कुल फ्री

सावन के अंतिम सोमवार को करें 5 दीपक का ये उपाय, जानें क्या होगा फायदा?