प्रेमानंद महाराज: कौन से 5 नाम आपको बचा सकते हैं घटना-दुर्घटना से?
Image credits: facebook
कैसे बचें एक्सीडेंट से?
वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा प्रवचन के दौरान कईं उपाय भी बताते हैं। ये उपाय आपको बड़े से बड़े संकट से भी बच सकते हैं। जानें एक्सीडेंट से बचने के लिये बाबा ने कौन-सा उपाय बताया…
Image credits: facebook
रोज लें 5 भक्तों का नाम
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि आप घर से निकलने से पहले किन्हीं भी 5 भक्तों का नाम लें तो हर घटना-दुर्घटना से बच सकते हैं। कोई आपका अहित नहीं कर पाएगा।’
Image credits: facebook
इनकी जय बोलकर घर से निकलें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये 5 भक्त कोई भी हो सकते हैं जैसे हरिवंश महाप्रभु, स्वामी हरिदासजी, हरिराम व्यास, रूप जी, सनातन जी आदि। इनकी जय बोलकर घर से निकलना चाहिए।’
Image credits: facebook
कोई आपका अहित नहीं कर पाएगा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर रोज ये उपाय करें तो कोई आपको पराजित नहीं कर सकता, अशुभ दोष भी आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे। कलियुग भी पराजित नहीं कर पाएगा।’
Image credits: facebook
हरिनाम से प्रीति होना जरूरी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिन्हें एक बार हरिनाम से प्रीति हो जाती है, उनका कुछ अशुभ नहीं होता। वे ईश्वर के मार्ग पर चलते हुए विजय को प्राप्त होते हैं और इनका मंगल होता है।’