Premanand Maharaj: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु?
Hindi

Premanand Maharaj: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु?

प्रेमानंद बाबा के गुरु कौन हैं?
Hindi

प्रेमानंद बाबा के गुरु कौन हैं?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं, लेकिन प्रेमानंद महाराज के गुरु के बारे में कम ही लोगों को पता है। आगे जानिए कौन हैं प्रेमानंद बाबा के गुरु…

Image credits: facebook
ये हैं प्रेमानंद बाबा के गुरु
Hindi

ये हैं प्रेमानंद बाबा के गुरु

प्रेमानंद महाराज के गुरु का नाम मोहित मराल गोस्वामी हैं। वे वृंदावन के राधाबल्लभ मंदिर के सेवायत हैं। प्रेमानंद महाराज अक्सर उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने जाते रहते हैं।

 

Image credits: facebook
यहां पड़ी गुरु की नजर
Hindi

यहां पड़ी गुरु की नजर

जब प्रेमानंद बाबा वृंदावन आए तो वे प्रतिदिन राधाबल्लभ मंदिर में दर्शन करने जाते थे और कईं घंटों तक वहीं बैठकर भगवान के दर्शन किया करते थे। तभी गोस्वामी जी नजर उन पर पड़ी।

Image credits: facebook
Hindi

गोस्वामी जी ने किया प्रेरित

मोहित मराल गोस्वामी ने प्रेमानंद महाराज को श्री हित हरिवंश महाप्रभु द्वारा रचित श्री राधा रस सुधा निधि का एक श्लोक सुनाया और  राधा नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया। 
 
 

Image credits: facebook
Hindi

गुरु से ली दीक्षा

इसके बाद प्रेमानंद महाराज का मन राधा नाम में ऐसा लगा कि वे इसी में रम गए। घंटों तक वे नाम जाप ही करते थे। फिर बाबा प्रेमानंद ने गोस्वामी जी से दीक्षा ली और अपना गुरु बनाया। 

 

Image credits: facebook
Hindi

गुरुजी ने ही रखा नया नाम

दीक्षा से पहले प्रेमानंद महाराज का नाम आर्यन ब्राह्मचारी था। मोहित मराल गोस्वामी ने ही उनका नाम गोविंद शरण प्रेमानंद महाराज रखा। इसी नाम से वे आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज: नवयुवक कैसे करें ब्रह्मचर्य का पालन? जानें नियम

प्रेमानंद महाराज: अगर कोई साधु-संत पैसा मांगे तो क्या करें?

बाबा बागेश्वर: ‘महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं या नहीं?’

प्रेमानंद महाराज: कैसे लोगों पर हावी हो जाते हैं भूत-प्रेत?