Spirituality
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं, लेकिन प्रेमानंद महाराज के गुरु के बारे में कम ही लोगों को पता है। आगे जानिए कौन हैं प्रेमानंद बाबा के गुरु…
प्रेमानंद महाराज के गुरु का नाम मोहित मराल गोस्वामी हैं। वे वृंदावन के राधाबल्लभ मंदिर के सेवायत हैं। प्रेमानंद महाराज अक्सर उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने जाते रहते हैं।
जब प्रेमानंद बाबा वृंदावन आए तो वे प्रतिदिन राधाबल्लभ मंदिर में दर्शन करने जाते थे और कईं घंटों तक वहीं बैठकर भगवान के दर्शन किया करते थे। तभी गोस्वामी जी नजर उन पर पड़ी।
मोहित मराल गोस्वामी ने प्रेमानंद महाराज को श्री हित हरिवंश महाप्रभु द्वारा रचित श्री राधा रस सुधा निधि का एक श्लोक सुनाया और राधा नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद प्रेमानंद महाराज का मन राधा नाम में ऐसा लगा कि वे इसी में रम गए। घंटों तक वे नाम जाप ही करते थे। फिर बाबा प्रेमानंद ने गोस्वामी जी से दीक्षा ली और अपना गुरु बनाया।
दीक्षा से पहले प्रेमानंद महाराज का नाम आर्यन ब्राह्मचारी था। मोहित मराल गोस्वामी ने ही उनका नाम गोविंद शरण प्रेमानंद महाराज रखा। इसी नाम से वे आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।