Spirituality

प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा ‘ये मृत्युलोक है, सभी की मृत्यु तय है?’

Image credits: facebook

पुत्र की मृत्यु से विचलित हूं

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला प्रेमानंद बाबा से कह रही है कि ‘8 महीने पहले मेरे पुत्र की मृत्यु हो चुकी है, इस कारण मन विचलित है। गुरुजी बताए मैं क्या करूँ?’
 

Image credits: facebook

ये मृत्युलोक है

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पृथ्वी का नाम ही मृत्युलोक है। इसलिए यहां सबकी मृत्यु तय है। यहां कोई जवानी में मरता है तो कोई बुढ़ापे में। कुछ की मृत्यु अल्प आयु में भी हो जाती है।’

 

Image credits: facebook

ये है दुख का कारण

प्रेमानंद बाबा ने महिला से कहा कि ‘तुम्हें उस पुत्र के जाने का दुख इसलिए हो रहा है क्योंकि तुमने उसे अपना माना। यदि ऐसा किसी दूसरे के साथ होता तो तुम्हें दुख नहीं होता।’
 

Image credits: facebook

ये शरीर भी हमारा नहीं

प्रेमानंद बाबा ने महिला से कहा कि ‘वास्तव में तो ये शरीर भी तुम्हारा नहीं है, तो वह पुत्र तुम्हारा कैसे हो सकता है? वो तो भगवान का पुत्र था, उसने तुम्हें दिया था और अब वापस बुला लिया।’

 

Image credits: facebook

सब कुछ ईश्वर के अधीन

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जन्म और मृत्यु, ये सब ईश्वर के अधीन है। मनुष्यों का इस पर कोई वश नहीं है, इसमें कोई हस्तक्षेप भी नहीं कर सकता। कर्मों के अनुसार ही सबको फल मिलता है।’
 

Image credits: facebook
Find Next One