Spirituality
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि 3 साल में एक बार आती है। इसलिए ये तिथि बहुत ही खास है। इस बार ये तिथि 14 अगस्त, सोमवार को आ रही है।
पं. मिश्रा के अनुसार,14 अगस्त की शाम यदि 5 अलग-अलग स्थानों पर शुद्ध घी के दीपक लगाए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है और घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।
पं. मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि पर पहला दीपक भगवान शिव के किसी मंदिर की चौखट पर लगाएं। इससे शिवजी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
अधिक मास की शिवरात्रि पर दूसरा दीपक बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे लगाएं। इस वृक्ष को भी साक्षात शिव का ही स्वरूप मानते हैं और इसकी जड़ में धनकुबेर का वास होता है।
पं. मिश्रा के अनुसार, तीसरा दीपक आंवला वृक्ष के नीचे लगाएं। धर्म ग्रंथों के अनुसार आंवला वृक्ष देवी लक्ष्मी का स्वरूप है। इसके नीचे दीपक लगाने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
पं. मिश्रा के अनुसार, चौथा दीपक किसी नदी, तालाब के घाट पर लगाएं। यदि वहां न जा पाएं तो घर में जहां आप पीने का पानी रखते हैं, वहां भी दीपक लगा सकते हैं। ये पितरों का स्थान है।
पांचवां दीपक आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर सीधे हाथ की ओर लगाएं। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और हर तरह की परेशानी दूर होगी।