14 अगस्त को करें 5 दीपक का ये उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

Spirituality

14 अगस्त को करें 5 दीपक का ये उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

Image credits: facebook
<p>पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि 3 साल में एक बार आती है। इसलिए ये तिथि बहुत ही खास है। इस बार ये तिथि 14 अगस्त, सोमवार को आ रही है।<br />
 </p>

कब है सावन अधिक मास की शिवरात्रि?

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि 3 साल में एक बार आती है। इसलिए ये तिथि बहुत ही खास है। इस बार ये तिथि 14 अगस्त, सोमवार को आ रही है।
 

Image credits: facebook
<p>पं. मिश्रा के अनुसार,14 अगस्त की शाम यदि 5 अलग-अलग स्थानों पर शुद्ध घी के दीपक लगाए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है और घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।</p>

<p> </p>

करें 5 दीपक का ये उपाय

पं. मिश्रा के अनुसार,14 अगस्त की शाम यदि 5 अलग-अलग स्थानों पर शुद्ध घी के दीपक लगाए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है और घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।

 

Image credits: facebook
<p>पं. मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि पर पहला दीपक भगवान शिव के किसी मंदिर की चौखट पर लगाएं। इससे शिवजी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।</p>

<p> </p>

पहला दीपक शिव मंदिर में

पं. मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की शिवरात्रि पर पहला दीपक भगवान शिव के किसी मंदिर की चौखट पर लगाएं। इससे शिवजी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

 

Image credits: Getty

दूसरा दीपक बिल्व पेड़ के नीचे

अधिक मास की शिवरात्रि पर दूसरा दीपक बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे लगाएं। इस वृक्ष को भी साक्षात शिव का ही स्वरूप मानते हैं और इसकी जड़ में धनकुबेर का वास होता है। 
 

Image credits: Getty

तीसरा दीपक आंवला वृक्ष के नीचे

पं. मिश्रा के अनुसार, तीसरा दीपक आंवला वृक्ष के नीचे लगाएं। धर्म ग्रंथों के अनुसार आंवला वृक्ष देवी लक्ष्मी का स्वरूप है। इसके नीचे दीपक लगाने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

 

Image credits: Getty

चौथा दीपक नदी-तालाब के घाट पर

पं. मिश्रा के अनुसार, चौथा दीपक किसी नदी, तालाब के घाट पर लगाएं। यदि वहां न जा पाएं तो घर में जहां आप पीने का पानी रखते हैं, वहां भी दीपक लगा सकते हैं। ये पितरों का स्थान है।
 

Image credits: Getty

अंतिम दीपक यहां लगाएं

पांचवां दीपक आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर सीधे हाथ की ओर लगाएं। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और हर तरह की परेशानी दूर होगी।
 

Image credits: Getty

पत्नी बार-बार क्रोध करें तो क्या करना चाहिए? जानें बागेश्वर बाबा से

गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल

प्रेमानंद महाराज के ये 2 उपाय आपको बना सकते हैं धनवान और सुखी

धन और सुख चाहते हैं तो याद रखें प्रेमानंद महाराज के ये 2 उपाय