Spirituality
28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है। इस दिन शाम के समय 5 स्थानों पर दीपक लगाने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। जानें इन 5 स्थानों के बारे में…
सावन सोमवार की शाम को अपने आस-पास स्थिति शिव मंदिर में शुद्ध घी का दीपक लगाएं। कुछ बैठकर वहां बैठकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, आंवला वृक्ष में देवी लक्ष्मी का वास होता है। सावन सोमवार की शाम को इसके नीचे शु्दध घी का दीपक लगाने से घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती।
बिल्व वृक्ष को साक्षात शिवजी का स्वरूप माना गया है। सावन सोमवार की शाम को जल चढ़ाने के बाद इस पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
कुएं या तालाब के किनारे पितरों का स्थान माना जाता है। सावन सोमवार की शाम यहां पर भी दीपक लगाएं। इससे पितृ प्रसन्न होंगे और पितृ दोष से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
सावन सोमवार की शाम अपने घर के मुख्य दरवाजे के दाईं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं और देवताओं का स्मरण करें। इससे आपके घर में किसी बुरी शक्ति का प्रभाव नहीं होगा।