क्या जादू-टोने का असर होता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब

Spirituality

क्या जादू-टोने का असर होता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब

Image credits: Facebook
<p>वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचनों के दौरान ही लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी करते हैं। वे लोगों को लोक मान्यताओं में छिपे रहस्यों के बारे में भी बड़ी ही सहजता से बताते हैं।</p>

प्रेमानंद बाबा करते हैं जिज्ञासा का समाधान

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचनों के दौरान ही लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी करते हैं। वे लोगों को लोक मान्यताओं में छिपे रहस्यों के बारे में भी बड़ी ही सहजता से बताते हैं।

Image credits: Facebook
<p>अक्सर लोगों के मन में ये बात आती है कि किसी दूसरे के तंत्र-मंत्र के कारण हमारे जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। इस विषय पर प्रेमानंद महाराज ने जो बताया, आप भी जानिए…<br />
 </p>

तंत्र-मंत्र पर क्या कहा बाबा ने?

अक्सर लोगों के मन में ये बात आती है कि किसी दूसरे के तंत्र-मंत्र के कारण हमारे जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। इस विषय पर प्रेमानंद महाराज ने जो बताया, आप भी जानिए…
 

Image credits: Facebook
<p>प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी के जादू-टोने करने से कुछ भी नहीं होता ये सब बचकानी बातें हैं। इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इन बातों में किसी को नहीं पड़ना चाहिए।</p>

तंत्र-मंत्र बेकार की बातें हैं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी के जादू-टोने करने से कुछ भी नहीं होता ये सब बचकानी बातें हैं। इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इन बातों में किसी को नहीं पड़ना चाहिए।

Image credits: Facebook

दरवाजे पर लगाओ भगवान की तस्वीर

कुछ लोग अपने घरों को बुरी नजर से बचाने के लिए दरवाजे पर काला जूता लटका देते है ये भी मूर्खता है। अगर घर के दरवाजे पर कुछ लगाना ही है तो भगवान की तस्वीर लगाओ।
 

Image credits: Facebook

ये भी कहा बाबा ने

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘ अगर हमारा बुरा समय शुरू हो चुका है तो उसे तंत्र कह लो या मंत्र, सब चलेगा। क्योंकि हमारे बुरे समय का कोई न कोई तो कारण बनेगा ही।’
 

Image credits: Facebook

19 Sep.-14 Oct. Pitru Paksha: जानें हर दिन श्राद्ध के डेट-टाइम?

शवयात्रा में क्यों फेंकते हैं फूल, मखाने-पैसे? जानें बागेश्वर बाबा से

चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति तो करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय

रात 1.30 बजे उठकर दिन भर क्या-क्या करते हैं प्रेमानंद महाराज?