कब से कब तक रहेगा Khar Maas 2023, इस दौरान कौन-से 5 काम न करें?
spirituality Dec 11 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:freepik
Hindi
क्या है खर मास?
सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है। ज्योतिषियों के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि में होता है तो उसे खर मास कहते हैं। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह आदि नहीं किए जाते।
Image credits: freepik
Hindi
कब से कब तक रहेगा खर मास?
इस बार खर मास 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 14 जनवरी 2024 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा। इसके अलावा खर मास में और कौन-से काम न करें, आगे जानिए…
Image credits: freepik
Hindi
खर मास में न खाएं ये चीजें
ग्रंथों के अनुसार, खर मास में चावल, बथुआ, शहतूत, ककड़ी, जीरा, सौंठ, इमली, सुपारी, आंवला, चावल का मांड, चौलाई, उरद आदि चीजें नहीं खानी चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
तामसिक चीजों का भी त्याग करें
खर मास में तामसिक चीजें जैसे लहसुन-प्याज, शराब, मांसाहार का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करना महापाप माना गया है।
Image credits: adobe stock
Hindi
किसी का अहित न करें
खर मास भगवान की भक्ति का समय है। इस दौरान कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे किसी का दिल दुखे। ब्राह्मण, गुरु, साधु-सन्यांसी और स्त्री की निंदा भी न करें।
Image credits: adobe stock
Hindi
ब्रह्मचर्य का पालन करें
खर मास के दौरान सात्विक नियमों का पालन करना चाहिए। इसके लिए जमीन पर सोएं और ब्रह्मचर्य व्रत का तन और मन से नियम पूर्वक पालन करें।
Image credits: adobe stock
Hindi
क्रोध न करें
खर मास में नियम पूर्वक जीवन जीना चाहिए। इसलिए इस महीने में किसी पर भी क्रोध न करें। वाद-विवाद से भी बचें। किसी से कोई गलती हो जाए तो उसे क्षमा कर दें।