Spirituality
सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है। ज्योतिषियों के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि में होता है तो उसे खर मास कहते हैं। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह आदि नहीं किए जाते।
इस बार खर मास 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 14 जनवरी 2024 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा। इसके अलावा खर मास में और कौन-से काम न करें, आगे जानिए…
ग्रंथों के अनुसार, खर मास में चावल, बथुआ, शहतूत, ककड़ी, जीरा, सौंठ, इमली, सुपारी, आंवला, चावल का मांड, चौलाई, उरद आदि चीजें नहीं खानी चाहिए।
खर मास में तामसिक चीजें जैसे लहसुन-प्याज, शराब, मांसाहार का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करना महापाप माना गया है।
खर मास भगवान की भक्ति का समय है। इस दौरान कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे किसी का दिल दुखे। ब्राह्मण, गुरु, साधु-सन्यांसी और स्त्री की निंदा भी न करें।
खर मास के दौरान सात्विक नियमों का पालन करना चाहिए। इसके लिए जमीन पर सोएं और ब्रह्मचर्य व्रत का तन और मन से नियम पूर्वक पालन करें।
खर मास में नियम पूर्वक जीवन जीना चाहिए। इसलिए इस महीने में किसी पर भी क्रोध न करें। वाद-विवाद से भी बचें। किसी से कोई गलती हो जाए तो उसे क्षमा कर दें।