Kaal Bhairav Ashtami 2023: 4 या 5 दिसंबर, कब है कालभैरव अष्टमी?
Hindi

Kaal Bhairav Ashtami 2023: 4 या 5 दिसंबर, कब है कालभैरव अष्टमी?

शिवजी का अवतार है कालभैरव
Hindi

शिवजी का अवतार है कालभैरव

धर्म ग्रंथों के अनुसार, काल भैरव भी भगवान शिव के प्रमुख अवतारों में से एक है। कालभैरव की उत्पत्ति शिवजी के क्रोध से हुई थी, इसलिए इन्हें अत्यंत क्रोधी स्वभाव का माना जाता है।

Image credits: Getty
2 दिन रहेगी अष्टमी तिथि
Hindi

2 दिन रहेगी अष्टमी तिथि

अगहन कृष्ण अष्टमी तिथि को काल भैरव अष्टमी पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 2 दिन रहेगी, जिसके चलते ये पर्व कब मनाएं, इस पर कन्फ्यूजन बना हुआ है। आगे जानें सही डेट…

 

Image credits: Getty
कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि?
Hindi

कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि?

पंचांग के अनुसार, अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 04 दिसंबर, सोमवार की रात 09:59 से 5 दिसंबर, मंगलवार की रात 12:37 तक रहेगी। इस तरह ये तिथि 2 दिन रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब मनाए कालभैरव अष्टमी?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चूंकि अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का सूर्योदय 5 दिसंबर, मंगलवार को होगा, इसलिए ये पर्व इसी दिन मनाया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कालभैरव ने काटा ब्रह्मा का मस्तक

ग्रंथों के अनुसार, कालभैरव ने ही ब्रह्मा का पांचवां मस्तक काटा था, जिसके कारण उन्हें ब्रह्महत्या का पाप लगा। काशी में आकर ब्रह्मदेव को इस पाप से मुक्ति मिली।

 

Image credits: Getty
Hindi

काशी को कोतवाल हैं भैरव


भगवान कालभैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है। मान्यता है कि बिना कालभैरव के दर्शन काशी यात्रा का फल नहीं मिलता। काशी में कालभैरव का प्रसिद्ध मंदिर भी है।

Image credits: Getty

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, जरूर होगी 'धनवर्षा'

दिवाली की रात चोरी-छुपे करें 5 टोटके, पैसों से भर जाएगा घर

मिट्टी के घरौंदे के बिना अधूरा है लक्ष्मी पूजन,जानें महत्व

दिवाली की अंधेरी रात में क्यों होती मां काली की पूजा? जानें डरावना सच