Hindi

जब बागेश्वर बाबा ने बना डाला रिकार्ड, 1 बार में खा गए इतनी पूड़ी

Hindi

बाबा गए कलकत्ता

बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने प्रवचनों के दौरान कई मजेदार किस्से सुनाते हैं। पिछले दिनों भोजन को लेकर उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा सुनाया, जो इस प्रकार है… 

 

Image credits: facebook
Hindi

भूख से हो गया बुरा हाल

शास्त्रीजी ने बताया कि ‘एक बार वे प्रवचन देने कलकत्ता गए थे। वे यात्रा में बाहर का कुछ खाते नहीं, इसलिए दिन भर के भूखे थे। जब वे कलकत्ता पहुंचे तो भूख से उनका बुरा हाल हो चुका था।’
 

Image credits: facebook
Hindi

मारवाड़ी सेठ ने बनाया अतिथि

बाबा ने बताया कि ‘कलकत्ता में एक मारवाड़ी सेठ ने उन्हें अपना अतिथि बनाया। जब बाबा उसके घर पहुंचें तो सेठ ने चाय के लिए निवेदन किया, लेकिन बाबा ने सीधे भोजन लाने को कहा।’ 

 

Image credits: facebook
Hindi

बाबा ने बनवाई पूड़ी

भोजन की बात सुनकर मारवाड़ी सेठ ने बाबा से उनकी पसंद पूछी तो उन्होंने पूड़ी बनाने को कहा। सेठ ने परिवार को महिलाओं को सब्जी, पूड़ी और दाल-चावल बनाने को बोल दिया।
 

Image credits: facebook
Hindi

पूड़ी की साइज देखकर बाबा चौंक गए

जब भोजन की थाली बागेश्वर बाबा के सामने आई तो उसमें सिर्फ 3 पूड़ी थी और वे भी आकार में इतनी छोटी थी कि उन्होंने इसके पहले इतनी छोटी साइज की पूड़ी देखी ही नहीं थी।

 

Image credits: facebook
Hindi

बाबा खा गए 80-85 पूड़ी

बाबा दिन भर के भूखे थे तो उन्होंने भोजन करना शुरू किया और देखते ही देखते छोटी साइज की लगभग 80-85 पूड़ी खा गए। इतना खाने के बाद कहीं जाकर बागेश्वर बाबा की भूख शांत हो गई।
 

Image credits: facebook

पंडित प्रदीप मिश्रा के 5 उपाय, जो कर सकते हैं आपकी हर परेशानी दूर

क्या है प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियों का नाम? जानकर होंगे हैरान

कर्ज से परेशान हैं तो करें बागेश्वर बाबा का ये आसान उपाय

जीवन में सुख दुख भाग्य से मिलता है या कर्म से? जानें प्रेमानंद बाबा से