जब बागेश्वर बाबा ने बना डाला रिकार्ड, 1 बार में खा गए इतनी पूड़ी
spirituality Aug 08 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाबा गए कलकत्ता
बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने प्रवचनों के दौरान कई मजेदार किस्से सुनाते हैं। पिछले दिनों भोजन को लेकर उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा सुनाया, जो इस प्रकार है…
Image credits: facebook
Hindi
भूख से हो गया बुरा हाल
शास्त्रीजी ने बताया कि ‘एक बार वे प्रवचन देने कलकत्ता गए थे। वे यात्रा में बाहर का कुछ खाते नहीं, इसलिए दिन भर के भूखे थे। जब वे कलकत्ता पहुंचे तो भूख से उनका बुरा हाल हो चुका था।’
Image credits: facebook
Hindi
मारवाड़ी सेठ ने बनाया अतिथि
बाबा ने बताया कि ‘कलकत्ता में एक मारवाड़ी सेठ ने उन्हें अपना अतिथि बनाया। जब बाबा उसके घर पहुंचें तो सेठ ने चाय के लिए निवेदन किया, लेकिन बाबा ने सीधे भोजन लाने को कहा।’
Image credits: facebook
Hindi
बाबा ने बनवाई पूड़ी
भोजन की बात सुनकर मारवाड़ी सेठ ने बाबा से उनकी पसंद पूछी तो उन्होंने पूड़ी बनाने को कहा। सेठ ने परिवार को महिलाओं को सब्जी, पूड़ी और दाल-चावल बनाने को बोल दिया।
Image credits: facebook
Hindi
पूड़ी की साइज देखकर बाबा चौंक गए
जब भोजन की थाली बागेश्वर बाबा के सामने आई तो उसमें सिर्फ 3 पूड़ी थी और वे भी आकार में इतनी छोटी थी कि उन्होंने इसके पहले इतनी छोटी साइज की पूड़ी देखी ही नहीं थी।
Image credits: facebook
Hindi
बाबा खा गए 80-85 पूड़ी
बाबा दिन भर के भूखे थे तो उन्होंने भोजन करना शुरू किया और देखते ही देखते छोटी साइज की लगभग 80-85 पूड़ी खा गए। इतना खाने के बाद कहीं जाकर बागेश्वर बाबा की भूख शांत हो गई।