बाबा बागेश्वर: ‘महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं या नहीं?’
Image credits: facebook
लाखों लोग आते हैं प्रवचन सुनने
छतरपुर के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर के प्रवचनों के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। प्रवचन के दौरान लोग अपने मन की शंकाएं भी बाबा को बताते हैं।
Image credits: facebook
क्या महिलाएं पहन सकती हैं रुद्राक्ष?
पिछले दिनों बाबा बागेश्वर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने उनसे सवाल पूछा कि ‘क्या महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं।’ आगे जानिए इस पर बाबा ने क्या कहा?
Image credits: facebook
क्या कहा बाबा बागेश्वर ने?
बाबा बागेश्वर ने महिला को जवाब दिया कहा कि ‘रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव की आंख के आंसू से हुई है। इसलिए इसे रुद्र आक्ष यानी रुद्र का आंसू कहा जाता है।’
Image credits: facebook
महिलाएं शक्ति और रुद्राक्ष शिव का प्रतीक
बाबा बागेश्वर ने कहा कि ‘महिलाएं साक्षात शक्ति का प्रतीक हैं और रुद्राक्ष भगवान शिव का, इसलिए महिलाएं अगर रुद्राक्ष धारण कर भी लें तो इसमें कोई परेशानी नहीं है।’
Image credits: facebook
बल बढ़ता है
बाबा बागेश्वर ने कहा कि ‘महिलाएं रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं। शिव और शक्ति के मिलने से बल बढ़ता है यानी धर्म के प्रति आस्था और अधिक मजबूत होती है।’
Image credits: facebook
कौन-हैं बाबा बागेश्वर?
बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर के प्रसिद्ध संत हैं। इनके ऊपर बागेश्वर धाम वाले हनुमानजी की विशेष कृपा है। इसी के बल पर ये लोगों की परेशानियां दूर करते हैं।