Tech

अंबानी, टाटा, अडानी नहीं, इसने खरीदी भारत की पहली E-SUV इलेक्ट्रे कार

Image credits: Instagarm

हैदराबाद की लड़की ने खरीदी 1st इलेट्रे SUV कार

देश के अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी, टाटा और  अडानी के पास महंगी कारों का काफिला है। पर हैदराबाद की एक लड़की ने देश की 1st लोटस इलेक्ट्रे SUV कार खरीदी है।

Image credits: Instagarm

क्या है कीमत?

लोटस इलेक्ट्रे SUV कार की कीमत भारत में 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

Image credits: Instagarm

वायरल हो रही हर्षिका राव की तस्वीर

हैदराबाद की रहने वाली हर्षिका राव की देश की 1st लोटस इलेक्ट्रे SUV कार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Image credits: Instagarm

पिछले साल लोटस ग्रुप ने देश में शुरू किया कारोबार

ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माता कम्पनी लोटस ग्रुप ने देश में पिछले साल अपना कारोबार शुरू किया था।

Image credits: Instagarm

लोटस ने लॉन्च की देश में अपनी पहली इलेक्ट्रे ई-एसयूवी

लोटस ग्रुप लक्जरी स्पोर्ट्स कारों और इलेक्ट्रिक लाइफ स्टाइल वाहन बनाती है। उसने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रे ई-एसयूवी लॉन्च की है।

Image credits: Instagarm

600 किमी की रेंज

लोटस इलेक्ट्रे 112kWh बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर सेटअप से लैस है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फुल चार्ज होने के बाद कार लगभग 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

Image credits: Instagarm

WhatsApp का यूजर्स को तोहफा, ये धांसू फीचर किया रोलआउट

अब व्हाट्सएप पर मिलेगी ऑडियो चैट की सुविधा, कमाल का है ये फीचर !