Hindi

सब कहेंगे- हाय गर्मी ! जब पहनेंगी Nora Fatehi के 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

शिमरी ब्लाउज

शिमरी ब्लाउज ट्रेंड में है। आप दिवाली पर नोरा का वी नेक शिमरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। शिमरी ब्लाउज साड़ी-लहंगे दोनों के साथ जंचते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

क्रॉस डिजाइन ब्लाउज डिजाइन

सबसे जुदा दिखने की चाहत है तो नोरा का क्रॉस डिजाइन पर्ल ब्लाउज पहनें। ये आपको सेक्सी और ग्लैमरेस लुक देगा। मैट मेकअप और रेड लिपस्टिक सेसी बनाने में कोई कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: our own
Hindi

वी नेक ब्लाउज विद श्रग

कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो नोरा की रफल साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज और श्रग परफेक्ट रहेगा। ये आपको मॉर्डन-एथनिक दोनों लुक देगा। ग्लॉसी मेकअप खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

नोरा ने मिरर वर्क पिंक लहंगे के साथ ब्रालेट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। आप दिवाली पर ये लुक रिक्रिएट करें। मेकअप मिनिमल रखिएगा। वहीं लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी बेस्ट रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट ब्लाउज

फेस्टिवल हो या फिर पार्टी वेलवेट ब्लाउज जंचते हैं। आप दिवाली पर नोरा के वी शेप वेलवेट ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। गोल्डन ज्वेलरी और बन अटायर में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

आप नोरा के बोट नेक ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। सिंपल साड़ी को हैवी और मॉर्डन लुक देने के लिए बोट नेक ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। आप लाइटवेट इयररिंग संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड सिल्वर ब्लाउज डिजाइन

दिवाली पर नौरा फतेही का ब्रॉड सिल्व ब्लाउज पहनें। ये आपको ऐलीगेंट लुक देता है। आप डिफरेंट लुक के लिए चोकर नेकलेस और हाई पोनी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर