Utility News

अब सिम एक्टिवेशन के लिए करना होगा 7 दिन Wait, ऐसे हुए 7 और बदलाव

Image credits: Social Meida

01 जुलाई से हुए बदलाव डालेंगे आपकी जेब पर असर

2024 के 7वें महीने जुलाई के पहले दिन से ही आम आदमी की जीवन में कई बदलाव होंगे। हम आपको आज उन्हीं में से 7 प्रमुख चेंजेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका असर सीधा आप पर होगा।

Image credits: Social Meida

1. कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 31 रुपए सस्ता हुआ

01 जुलाई 2024 से 19 KG वाला कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 31 रुपए सस्ता हो गया। दाम घटने के बाद दिल्ली में ये सिलेंडर 1646, कोलकाता व चेन्नई में 1756, मुंबई में 1629 रुपए का हो गया।

Image credits: Social Meida

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में नहीं हुई कोई चेंजिंग

हालांकि 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई चेंजिंग नहीं की गई है। ये गैस सिलेंडर दिल्ली में 803, मुंबई में 802.50, कोलकाता में 829 और चेन्नई में 818.50 रुपए का है।

 

Image credits: Social Media

2. हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां हुईं महंगी

हीरो मोटोकॉर्प ने 01 जुलाई से चुनिंदा वाहनों के एक्स-शोरूम प्राईज में 1,500 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसकी वजह कमोडिटी प्राइज बढ़ोत्तरी बताई है। पहले 3 जून 2023 को रेट बढ़े थे।

Image credits: Social Meida

3. टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी 2% तक महंगी

टाटा मोटर्स की गाड़ियाें के रेट 2% तक बढ़ गए हैं। टाटा ने मॉडल एवं वैरिएंट के अनुसार रेट बढ़ाया है। टाटा ने 19 जून को ही कास्ट ज्यादा होने की वजह से रेट बढ़ाने का ऐलान किया था।
 

Image credits: Social Meida

4. Airtel, Jio, Vi के रिचार्ज प्लान हुए महंगे

Airtel, Jio, Vi ने रिचार्ज प्लान 15 से 20% बढ़ दिए। Airtel, Jio प्लान के नए रेट 3 जुलाई और Vi के 4 जुलाई से लागू होंगे।Jio का बेसिक प्लान अब 189,  Airtel व Vi का 199 का हो गया है।

Image credits: Social Meida

5. अब सिम एक्टिवेशन में लगेंगे 7 दिन

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और सिम स्वैप से जुड़े रूल्स चेंज हो गए हैं। सिम चोरी या डैमेज होने पर नया सिम लेने के लिए 7 दिन वेट करने पड़ेंगे क्योकि इसका लाकिंग पीरियड बढ़ गया है

Image credits: Social Meida

6. PhonePe, क्रेड के जरिए नहीं कर सकेंगे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट

अब PhonePe, Cred, BillDesk जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं होगा, क्योंकि आज से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट BBPS के माध्यम से प्रोसेस होंगे।

Image credits: Social Meida

कंप्लायंस इनेबल न कराने वालों में शामिल हैं ये भी बैंक

इसके लिए बैंकों को सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) कंप्लायंस इनेबल करना होगा।अभी 34 में से 8 बैंकों ने ही इनेबल किया है। HDFC, ICICI AXIS बैंक भी बचे हैं।

Image credits: Social Meida

7. तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन न होने वाले बैंक एकाउंट बंद

पंजाब नेशनल बैंक ने 3 साल से अधिक टाइम से कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने की वजह से कई सेविंग अकाउंट आज से बंद कर देगा। PNB ने ऐसे अकाउंट होल्डर्स को 30 जून तक KYC करने को कहा था।

 

Image credits: Social Meida

8. पेट्रोल-डीजल के रेट में चेंजिंग नहीं

जून के बाद जुलाई महीने में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंजिंग नहीं की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 व डीजल 87.62 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए  लीटर है।

 

Image credits: Social Meida
Find Next One