Utility News

फ्लाइट यात्रियों के लिए Good News,ये एयरलाइंस किराए पर दे रही बंपर छूट

Image credits: Facebook

इस एयरलाइन कंपनी दे रही बड़ा ऑफर

अगर आप हवाई यात्रा करने की तैयारी में है तो आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) की फ्लाईट्स में एक बड़ा ऑफर चल रहा है। किराए में भारी छूट वाली स्कीम का लाभ उठाने के लिए इसे पढ़ें।

Image credits: Facebook

कब तक चलेगी ये छूट?

स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला के स्वामित्व वाली आकासा एयरलाइंस ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर छूट देने के लिए  ‘PAYDAY’ सेल शुरू की है। यह सेल  सोमवार तक चलेगी।

 

Image credits: Facebook

आकासा एयर लाइंस दे रही तगड़ी छूट

इस छूट के दौरान यात्रियों को आकासा एयर लाइंस की फ्लाईटो के किराए पर तगड़ी छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि आप इस छूट का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

 

Image credits: Facebook

ऐसे उठाएं छूट का लाभ

‘PAYDAY’ सेल के तहत आकासा एयरलाइंस डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर यात्रियों को 20 परसेंट तक की छूट दे रही है। यह छूट केवल ‘सेवर’ और ‘फ्लेक्सी’ किराए पर ही मिलेगी।

 

Image credits: Facebook

बुकिंग के लिए करना होगा इसका इस्तेमाल

बुकिंग के दौरान प्रोमो कोड ‘PAYDAY’ का यूज करना होगा। अकासा एयर की वेबसाइट www.akasaair.com, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंट के जरिए हवाई यात्रा की बुकिंग करानी होगी।

Image credits: Facebook

1 जुलाई तक चलेगा आफर

अकासा एयरलाइंस ने बताया कि यात्री 28 जून से 1 जुलाई तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह छूट एयरलाइन के घरेलू नेटवर्क पर सभी 22 गंतव्यों पर उपलब्ध होगी।

 

Image credits: Facebook

45 से अधिक हैं फूड ऑप्शन

5 जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा के लिए 7 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। यह लाभ वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों टिकटों पर लिया जा सकता है। एयरलाइन मेन्यू में 45 से अधिक फूड ऑप्शन हैं। 

 

Image credits: Facebook

फ्लाइट में भी मिलेंगी ये सुविधाएं

अकासा एयर ने बताया कि उनके बोइंग 737 मैक्स विमान में आरामदायक और कुशल उड़ान के लिए पर्याप्त लेग रूम और चार्जिंग डिवाइस के लिए USB पोर्ट हैं।

Image credits: Facebook

अबू धाबी के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट

11 जुलाई से मुंबई से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाईट शुरू करेगी। अबू धाबी एयरलाइन के लिए चौथा इंटरनेशनल डेजिग्नेशनल होगा, जो अगस्त 2022 में ऑपरेशन शुरू करेगा।

 

Image credits: Facebook

Jio-Airtel के प्लान हुए महंगे, पुरानी कीमत पर कर सकते हैं ऐसे रिचार्ज

सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रु,साथ में 200 यूनिट बिजली भी फ्री

पोस्ट आफिस सेविंग स्कीम की ये हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चेक डिटेल

अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगेगा ज्यादा पैसा,जानें रूल