Utility News

भीग जाए मोबाइल-लैपटॉप तो गलती से भी न करें ये काम, जानें Safety Tips

Image credits: FREEPIK

बारिश में मोबाइल, टेबलेट लैपटॉप के भीगने पर क्या करें और क्या न करें।

Image credits: FREEPIK

1. सबसे पहले तो इन गैजेट्स को स्टार्ट करने की कोशिश न करें।

Image credits: FREEPIK

2. स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप भीगने पर तुरंत चार्जिंग में न लगाएं।

Image credits: FREEPIK

3. स्मार्टफोन को हिलाकर या झटककर पानी निकालने की कोशिश न करें।

Image credits: FREEPIK

4. चार्जिंग पोर्ट में फूंक या हवा मारकर पानी न निकालें।

Image credits: FREEPIK

5. फोन को टॉवेल या किसी काॅटन के कपड़े से सुखाएं।

Image credits: FREEPIK

6. सुखाने के लिए हेयर ड्रायर के बजाए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें

Image credits: FREEPIK

7. उसके बाद सिलिका जेल के पैकेट के साथ फोन को किसी डिब्बे में रख दें।

Image credits: FREEPIK

8. उसके बाद भी अगर फोन स्टार्ट न हो तो उसे किसी स्टोर पर दिखाएं।

Image credits: FREEPIK
Find Next One