Hindi

भीग जाए मोबाइल-लैपटॉप तो गलती से भी न करें ये काम, जानें Safety Tips

Hindi

बारिश में मोबाइल, टेबलेट लैपटॉप के भीगने पर क्या करें और क्या न करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. सबसे पहले तो इन गैजेट्स को स्टार्ट करने की कोशिश न करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप भीगने पर तुरंत चार्जिंग में न लगाएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. स्मार्टफोन को हिलाकर या झटककर पानी निकालने की कोशिश न करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. चार्जिंग पोर्ट में फूंक या हवा मारकर पानी न निकालें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. फोन को टॉवेल या किसी काॅटन के कपड़े से सुखाएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6. सुखाने के लिए हेयर ड्रायर के बजाए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें

Image credits: FREEPIK
Hindi

7. उसके बाद सिलिका जेल के पैकेट के साथ फोन को किसी डिब्बे में रख दें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

8. उसके बाद भी अगर फोन स्टार्ट न हो तो उसे किसी स्टोर पर दिखाएं।

Image credits: FREEPIK

फ्लाइट यात्रियों के लिए Good News,ये एयरलाइंस किराए पर दे रही बंपर छूट

Jio-Airtel के प्लान हुए महंगे, पुरानी कीमत पर कर सकते हैं ऐसे रिचार्ज

सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रु,साथ में 200 यूनिट बिजली भी फ्री

पोस्ट आफिस सेविंग स्कीम की ये हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चेक डिटेल