Hindi

TRAI New Rule: 1 अक्टूबर से हर गलती पर भारी जुर्माना

Hindi

1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव

Airtel, BSNL, Jio, और Vi यूजर्स को ध्यान देना होगा। 1 अक्टूबर से टेलीकॉम सर्विस में नए नियम लागू होने वाले हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4G और 5G की क्वालिटी में सुधार

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं, ताकि 4G और 5G नेटवर्क की गुणवत्ता बेहतर हो सके।

Image credits: social media
Hindi

सख्त क्वालिटी नॉर्म्स का होगा पालन

अगर कंपनियां इन नॉर्म्स को फॉलो नहीं करतीं, तो उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

फर्जी SMS और कॉल पर लगाम

ट्राई ने फर्जी कॉल और SMS को रोकने के लिए भी कंपनियों को सख्त हिदायत दी है, ताकि यूजर्स को राहत मिल सके।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्यों 1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं ये नियम?

पहले ये नियम 1 सितंबर से लागू होने वाले थे, लेकिन कंपनियों के इनपुट की कमी के चलते इसे बढ़ा दिया गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कॉल ड्रॉप पर होगी कार्रवाई

कॉल ड्रॉप की बढ़ती शिकायतों के कारण अब कंपनियों पर अधिक सख्ती की जाएगी। सर्विस क्वालिटी में कमी पर कार्रवाई होगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रिपोर्ट सौंपनी होगी तय फॉर्मेट में

कंपनियों को हर तिमाही के अंत में अपनी सर्विस की गुणवत्ता पर रिपोर्ट तय फॉर्मेट में जमा करनी होगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जुर्माने में हुआ इज़ाफ़ा

TRAI ने जुर्माने की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है, जो पहले 50 हजार तक थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या होगा अगर नियम नहीं माने गए?

अगर कंपनियां नए नियमों का पालन नहीं करतीं, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Image credits: FREEPIK

भारत में सबसे ज्यादा IAS किस स्टेट से, बिहार नहीं, पहले नंबर पर है ये

जानिए कौन हैं कुणाल कामरा, जिनकी रिट पर रद्द हुए रिवाइज IT लॉ

Car चलाते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, जानिए कैसे बचें एक्सीडेंट से

क्या आपके पालतू जानवर भी देखते हैं सपने? जानिए सचाई