साल 2025 में कई नए नियम लागू हुए हैं जो आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी और जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।
फीचर फोन यूजर्स के लिए सहूलियत होगी। अब एक बार में ₹10,000 तक का यूपीआई लेन-देन संभव। पहले यह सीमा ₹5,000 थी। इंटरनेट की सीमित पहुंच वाले लोगों को बड़ा फायदा।
ईपीएफ पेंशनर्स अब किसी भी बैंक के एटीएम से पेंशन निकालें। कोई अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं। 78 लाख पेंशनभोगियों को राहत।
मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल लागत बढ़ने के कारण कार की कीमतों में 2-4% तक बढ़ोतरी। मारुति सुजुकी, हुंडई, और महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल। छोटी हैचबैक से लेकर लग्ज़री मॉडल तक पर असर।
बिना गारंटी के अब ₹2 लाख तक का कर्ज़ मिल सकेगा। पहले यह सीमा ₹1.6 लाख थी। जमानत और मार्जिन की जरूरत नहीं। बढ़ती कृषि लागत से निपटने में मदद।
डिजिटल लेन-देन में सहूलियत। पेंशनभोगियों और किसानों को राहत। गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों से चुनौती।