Utility News

स्वामी प्रेमानंद महाराज: ये 5 आदतें बना देती हैं कंगाल, आज ही छोड़ें!

Image credits: facebook

देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु

प्रसिद्ध कथा वाचक और राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से वृंदावन आते हैं। 

Image credits: facebook

डेली सत्संग में सवालों के जवाब

वह रोज सत्संग में लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।

Image credits: facebook

किन आदतों से व्यक्ति हो सकता है कंगाल?

प्रेमानंद महाराज जी के एक वायरल वीडियो में एक भक्त उनसे उन आदतों के बारे में पूछ रहा है, जिनकी वजह से व्यक्ति कंगाल हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Image credits: facebook

गंदे बिस्तर, फटी चादर

वह कहते हैं कि जिनके बिस्तर साफ नहीं होते और बेड पर गंदी और फटी चादर बिछी रहती है। उनसे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

Image credits: facebook

फटे वस्त्र पहनना

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जो लोग फटे हुए वस्त्र पहनते हैं, उनके जीवन में दरिद्रता छाने लगती है। उनसे भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

Image credits: facebook

दरवाजा गंदा रखना

उन्होंने कहा कि अपने मुख्य दरवाजे को गंदा रखने और दरवाजे पर जूते-चप्पल रखने वालों से भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं। 

Image credits: facebook

थाली में हाथ धोना

वह कहते हैं कि खाने की थाली में हाथ धोने वालों के जीवन में भी धन का अभाव रहता है।

Image credits: facebook

सिंक में जूठे बर्तन छोड़ना

रात के समय अक्सर लोग सिंक में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं। मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से भी रूठ जाती हैं।

Image credits: facebook

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: जानें लॉन्चिंग डेट-स्पीड, गजब का इंटीरियर...

क्या आपके पास 500 का स्टार सिंबल (*) वाला नोट है? जाने PIB फैक्ट चेक

मायानगरी मुंबई से करना चाहते हैं MBA जैसी पढ़ाई तो तुरंत करें अप्लाई

काम के जवाब: हम पर कोई जादू-टोना कर सकता है? प्रेमानंद महाराज बोले