Utility News

काम के जवाब: हम पर कोई जादू-टोना कर सकता है? प्रेमानंद महाराज बोले

Image credits: Instagram

श्रद्धालु ने पूछा ये सवाल

एक श्रद्धालु ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या कोई हमारे ऊपर जादू-टोना कर सकता है? क्या भजन के प्रभाव से उसे खत्म किया जा सकता है?
 

Image credits: Instagram

कर्म बिगड़ता है तो परेशानी

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमारी मान्यता है कि जब हमारे कर्म बिगड़ते हैं तो कोई जादू-टोना करे या न करे। हम वैसे ही परेशान रहते हैं।

Image credits: Instagram

दुख भोगना होता है तो बुद्धि देती है धोखा

वह कहते हैं कि जब हमे दुख भोगना होता है तो बुद्धि धोखा दे जाती है। तब लगता है कि किसी ने हमको कुछ कर दिया है। कोई कह दे कि उसने तुम पर कुछ किया है तो फिर परेशान हो जाओगे।

Image credits: Instagram

पाप कर्म हैं तो बनेगा संयोग

वह कहते हैं कि यदि हमारे पाप कर्म है। कोई जीवात्मा हमको दंड देना चाहता है तो संयोग बनेगा। वह हमें दंड देगा। 

Image credits: Instagram

जैसे संस्कार, वैसे चिपटेंगे दुख

प्रेमानंद जी कहते हैं कि मानसिक और शारीरिक दुख उसी से चिपटेंगे। जिसके वैसे संस्कार हैं। नाम जप करो। भगवान की भक्ति करो। कोई सता नहीं सकता। 
 

Image credits: Instagram

भजन से डरती हैं आसुरी शक्तियां

वह कहते हैं कि भगवान का चिंतन हो तो कोई दुख परास्त नहीं कर सकता। कलियुग और आसुरी शक्तियां भजन करने वाले से डरते हैं। भजन नहीं करोगे तो वैसे ही आपका दिमाग आपको परेशान करेगा।

Image credits: facebook

जिस घर में भजन, वहां भूत-प्रेत बाधा नहीं

प्रेमानंद जी कहते हैं कि जिस घर में भगवान का भजन होगा। वहां कोई भूत-प्रेत बाधा नहीं जाएगी। जिस घर में नाम जप होता है। वहां विध्न डालने वाले प्रवेश नहीं करते। 

Image credits: facebook

कर्म खराब तो कदम-कदम पर परेशानी

वह कहते हैं कि यदि अपना कर्म खराब है तो कदम-कदम पर परेशानी है। कर्म अच्छा है तो श्मशान में भी कोई परेशानी नहीं। 
 

Image credits: facebook

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। माय नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: facebook
Find Next One