Utility News

क्या आपके पास 500 का स्टार सिंबल (*) वाला नोट है? जाने PIB फैक्ट चेक

Image credits: iSTOCK

सोशल मीडिया पर नकली नोट को लेकर वायरल हो रहा ये मैसेज

आपकी जेब में पड़ा 500 का नोट कहीं नकली तो नहीं है। क्या उस नोट पर स्टार का सेंबल बना हुआ है, क्योकि सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि इस तरह के सेंबल वाले नोट नकली है।

Image credits: iSTOCK

PIB फैक्ट चेक में क्या कहा गया?

क्या आपके पास एस्टेरिक्स सिंबल वाला 500 रुपये का नोट है और आपको संदेह है कि यह नकली है?  प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने स्टार सेंबल (*) वाले नोटों के बारे में डिटेल स्पष्ट किया है। 

 

Image credits: iSTOCK

मैसेज की सच्चाई के बारे जाने

अगर आप भी परेशान हैं तो आईए इसके फैक्ट चेक के बारे में जानकारी लेते हैं, ताकि नकली और असली नोट को लेकर चल रहे मैसेजों की सच्चाई का पता लगाया जा सके। 
 

Image credits: iSTOCK

X पर एक पोस्ट में PIB फैक्ट चेक में क्या कहा गया?

सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में PIB फैक्ट चेक ने लिखा, है कि क्या आपके पास स्टार सेंबल वाला (*) वाला ₹500 का नोट है?  ऐसे नोटों को नकली मानने वाला मैसेज झूठा है।
 

Image credits: iSTOCK

स्टार चिह्न (*) वाले 500 रुपये के बैंक नोट के बारे में क्या कहा गया?

स्टार चिह्न (*) वाले 500 रुपये के बैंक नोट दिसंबर 2016 से प्रचलन में हैं। दिसंबर 2016 में नए ₹500 बैंकनोट पर एस्टेरिक्स सेंबल (*) लगाया गया था।
 

Image credits: iSTOCK

RBI ने 2016 में ही कर दिया था क्लियर

RBI ने 2016 में एक पोस्ट में लिखा था, "टाइटिल वाले कुछ बैंकनोटों में प्रिफिक्स व नंबर के बीच नंबर पैनल में एक एडिशनल करेक्टरस्टार होगा। इनमें 100 नोट होंगे, पर सीरियल में नहीं।

Image credits: iSTOCK

RBI ने बताई स्टार बैंकनोट की पहचान का प्रासेस

पहचान के लिए बैंडपैकेट में इन नोटों की प्रेंसेंस को इंडीकेट करेंगे। 500 के 'स्टार' बैंकनोट पहली बार जारी किए जा रहे हैं। 10, 20, 50 व 100 के 'स्टार' बैंकनोट पहले से ही जारी हैं।

 

Image credits: iSTOCK

SBI ने कहा कि 500 के ये नोट बने रहेंगे वैलिड

'स्टार' बैंकनोट का डिटेल 19-4-2005-06/1337 डेटेड प्रेस रिलीज में दिया गया है। 8 नवंबर 2016 से जारी महात्मा गांधी (नई) सिरीज के सभी 500 के बैंक नोट वैलिड करेंसी बने रहेंगे।

 

Image credits: iSTOCK

RBI एस्टेरिक्स सेंबल वाले नोट क्यों करता है जारी?

स्टार सीरीज के बैंक नोट बनाने का उद्देश्य उन बैंक नोटों को बदलना है जो प्रोडक्शन प्रॉसेस के दौरान गलत तरीके से बनाए गए थे।

 

Image credits: iSTOCK

कब और क्यों बदले जाते हैं नोट?

जब कोई दोष पाया जाता है, तो इन बैंक नोटों को उसी सीरियल नंबर वाले नए नोटों से बदल दिया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पैकेट का सिक्वेंशनल ऑर्डर प्रिजव्र्ड है।

 

Image credits: iSTOCK

RBI के किन प्रयासों का हिस्सा है स्टार सीरीज नंबरिंग स्कीम?

स्टार सीरीज नंबरिंग स्कीम RBI के उन प्रयासों का हिस्सा है, जो प्रिंटिंग प्रेस में कास्ट-प्रभावशीलता सुनिश्चित करते हुए दुनिया भर में बेस्ट प्रैक्टिस का पालन करने के लिए है।

 

Image credits: iSTOCK
Find Next One