Utility News

GST Council Meeting: जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता, किसके बढ़ेंगे रेट?

Image credits: iSTOCK

नमकीन से लेकर दवाएं तक हुईं सस्तीं

GST काउंसिल की 54वीं बैठक में कैंसर की दवाओं, नमकीन और हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रा पर GST दर में कटौती की गई। इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी जल्द राहत मिलेगी। जानिए बैठक के 10 मुख्य फैसले।

Image credits: iSTOCK

1. 2000 रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर GST

2000 रुपये तक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 18% GST लगाने के प्रस्ताव पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका। यह मामला अब फिटमेंट कमेटी के पास भेजा गया है।

Image credits: iSTOCK

2. इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ता होने की संभावना

काउंसिल में लाइफ व हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% से कम GST लगाने के प्रस्ताव पर व्यापक सहमति बन चुकी है। हालांकि इसका अंतिम फैसला नवंबर 2024 में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

Image credits: iSTOCK

3. कैंसर की दवाएं सस्ती

कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं पर GST को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे कैंसर के मरीजों को राहत मिलेगी।

Image credits: iSTOCK

4. नमकीन पर जीएसटी में कटौती

नमकीन पर लगने वाले GST को 18% से घटाकर 12% करने का निर्णय लिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते दरों पर नमकीन मिलेगा।

Image credits: iSTOCK

5. हेलीकॉप्टर तीर्थ यात्रा सस्ती

हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा करने वालों के लिए भी राहत की खबर है। अब इस सेवा पर GST को 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे तीर्थ यात्रियों का खर्च कम होगा।

Image credits: iSTOCK

6. विदेशी एयरलाइंस को टैक्स में छूट

विदेशी एयरलाइंस द्वारा सेवाओं के आयात पर GST से छूट देने का फैसला किया गया है, जिससे इन सेवाओं पर अतिरिक्त कर भार नहीं पड़ेगा।

Image credits: iSTOCK

7. कार की सीटें महंगी

कई क्षेत्रों में राहत देने के बावजूद, कार की सीटों पर लगने वाले GST को 18% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है, जिससे कार खरीदना महंगा हो सकता है।

Image credits: iSTOCK

8. ऑनलाइन गेमिंग से बड़ा राजस्व

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28% GST लगने के बाद अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक का राजस्व 412% बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया है।

Image credits: iSTOCK

9. कैसीनो से राजस्व में उछाल

कैसीनो से GST राजस्व में 30% का उछाल देखा गया है, जो कि सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Image credits: iSTOCK

10. कई मुद्दों पर अगली बैठक में होगा निर्णय

इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका, जिनमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, इंश्योरेंस पर GST से जुड़े फैसले प्रमुख हैं। नवंबर की बैंठक में निर्णय होगा।

Image credits: iSTOCK

iPhone की 10 खास बातें, जानें पहली डिवाइस कब आई, क्‍या थे फीचर?

भेड़ियों के बारे में 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, नहीं जानते होंगे आप 

5 साल की FD पर पाएं 9.60% ब्याज, सीनियर सिटिजंस के लिए खास ऑफर

प्रेमानंद महाराज ने बताया-घर में कहां रखना चाहिए मोर पंख