किसी की मृत्यु होने पर उसके Aadhaar Card काे कैसे कराएं बंद?
Hindi

किसी की मृत्यु होने पर उसके Aadhaar Card काे कैसे कराएं बंद?

हर जगह पड़ती है आधार कार्ड की जरूरत
Hindi

हर जगह पड़ती है आधार कार्ड की जरूरत

आज के समय में Aadhaar Card जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। सरकारी योजनाओं से लेकर प्राइवेट सेक्टर की नौकरी तक सबके के लिए आधार जरूरी हो गया है।

Image credits: twitter
किसी की मृत्यु के बाद आधार कार्ड का क्या करें?
Hindi

किसी की मृत्यु के बाद आधार कार्ड का क्या करें?

अमूमत अधिकांशत: सबके पास आधार कार्ड हैं भी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके आधार कार्ड का क्या करना चाहिए। 

 

Image credits: twitter
UIDAI की ओर से सरेंडर का कोई नहीं है रूल
Hindi

UIDAI की ओर से सरेंडर का कोई नहीं है रूल

UIDAI की ओर से आधार कार्ड सरेंडर करने या रद्द करने की काेई व्यवस्था नहीं की गई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि फिर इसका क्या करें?

 

Image credits: twitter
Hindi

मृत व्यक्ति के आधार कार्ड को ब्लाक कराने के लिए फाॅलों करें ये स्टेप

मृत व्यक्ति के आधार कार्ड का दुरुपयोग रोकने के लिए सिर्फ एक ऑप्शन है कि उसे ब्लाक करा दिया जाए। ब्लाक कराने के लिए इन 4 स्टेप को फालो करना पड़ेगा।

 

Image credits: twitter
Hindi

1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद माई आधार के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

 

Image credits: twitter
Hindi

2. माई आधार पर जाएं

माई आधार में आधार सर्विसेज पर जाएं, वहां आपको 'Lock/Unlock Biometrics' का ऑप्शन चुने।

 

Image credits: twitter
Hindi

3. लॉगिन करने के लिए ये करें

इसके बाद नया पेज खुलेगा, उसमें लॉगिन करने के लिए आपको 12 अंक का आधार नंबर और कैप्‍चा कोड दर्ज करें, फिर Send OTP पर क्लिक करें।

Image credits: twitter
Hindi

4. बायोमेट्रिक डेटा को करें लॉक

ये OTP डालने के बाद आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प दिखेगा। आपको जो लॉक या अनलॉक जो ऑप्शन का चुनाव करना है, उसका चुनाव कर सकते हैं। 

Image credits: twitter

Heat wave: भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें?

क्या आपका तरबूज खाने के लिए सुरक्षित है? जानने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ गोल्ड, पहुंचा 76 हजार के करीब