46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स
Hindi

46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स

देश में गर्मी से हाल-बेहाल
Hindi

देश में गर्मी से हाल-बेहाल

 गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। घरों में एसी और कूलर है। जहां एसी है वहां तो गर्मी से राहत मिलती है लेकिन कूलर चिपचपी हवा फेंकने लगता है जो और ज्यादा परेशान करता है।

Image credits: our own
कूलर की चिपचपी हवा से कैसे बंचे?
Hindi

कूलर की चिपचपी हवा से कैसे बंचे?

अगर आप भी कूलर की चिपचपी हवा से परेशान हो गए हैं तो कुछ आसान से ट्रिक्स को अपनाकर हमेशा के लिए इससे छुटकारा पा सकते हैं । साथ ही कूलर हमेशा ठंडी हवा ही देगा।

Image credits: Pinterest
हमेशा कमरे के बाहर रखें कूलर
Hindi

हमेशा कमरे के बाहर रखें कूलर

रूम को ठंडा करना चाहते हैं वेंटिलेशन के लिए कूलर हमेशा कमरें से बाहर रखें। बंद रूम में गर्म हवा से कूलर पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में उमस-चिपचिपाहट से बचने के लिए इसे बाहर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉटर पंप कर सकते हैं बंद

अगर कमरे के बाहर कूलर रखने की जगह नहीं है तो आप कूलर के वॉटर पंप को ऑफ कर दें और केवल फैन यूज करें। पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में पानी बंद होने से थोड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूम का एग्जॉस्ट करें ऑन

यदि कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है कूलर चलाने के साथ उसे भी चलाएं। ऐसा करने से गर्म हवा बाहर जाती है और रूम ठंडा होता है। जिससे आप उमस-चिपचिपाहट महसूस नहीं करेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूम ह्यूमिडिटी को करें कम

कूलर को हमेशा हाई और मीडियम मोड पर यूज करें। ये काफी तह रूम की ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करता है। इससे भी कमरे में चिपचिपाहट और उमस से राहत मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कूलर पैनल भी कर सकते हैं एडजस्ट

आप चिपचिपाहट और गर्मी से बचने के लिए कूलर पैनल को हटा सकते हैं। ये हवा के इंटेक को बढ़ाता है। जिससे कूलिंग बढ़ती है और गर्मी से निजात मिलती है। 
 

Image credits: Pinterest

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ गोल्ड, पहुंचा 76 हजार के करीब

भारत में परमाणु हमले के लिए क्या तय है रूल? जाने पूरा प्रॉसेज

मोबाइल गुम हो गया तो घर बैठे इस एप के जरिए लगाएं झट से पता

Heat wave: भीषण गर्मी में किसी के बेहोश होने पर इन 7 ट्रिक से करें मदद