Utility News
गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। घरों में एसी और कूलर है। जहां एसी है वहां तो गर्मी से राहत मिलती है लेकिन कूलर चिपचपी हवा फेंकने लगता है जो और ज्यादा परेशान करता है।
अगर आप भी कूलर की चिपचपी हवा से परेशान हो गए हैं तो कुछ आसान से ट्रिक्स को अपनाकर हमेशा के लिए इससे छुटकारा पा सकते हैं । साथ ही कूलर हमेशा ठंडी हवा ही देगा।
रूम को ठंडा करना चाहते हैं वेंटिलेशन के लिए कूलर हमेशा कमरें से बाहर रखें। बंद रूम में गर्म हवा से कूलर पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में उमस-चिपचिपाहट से बचने के लिए इसे बाहर रखें।
अगर कमरे के बाहर कूलर रखने की जगह नहीं है तो आप कूलर के वॉटर पंप को ऑफ कर दें और केवल फैन यूज करें। पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में पानी बंद होने से थोड़ी राहत मिलेगी।
यदि कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है कूलर चलाने के साथ उसे भी चलाएं। ऐसा करने से गर्म हवा बाहर जाती है और रूम ठंडा होता है। जिससे आप उमस-चिपचिपाहट महसूस नहीं करेंगे।
कूलर को हमेशा हाई और मीडियम मोड पर यूज करें। ये काफी तह रूम की ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करता है। इससे भी कमरे में चिपचिपाहट और उमस से राहत मिलेगी।
आप चिपचिपाहट और गर्मी से बचने के लिए कूलर पैनल को हटा सकते हैं। ये हवा के इंटेक को बढ़ाता है। जिससे कूलिंग बढ़ती है और गर्मी से निजात मिलती है।