46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स
utility-news May 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
देश में गर्मी से हाल-बेहाल
गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। घरों में एसी और कूलर है। जहां एसी है वहां तो गर्मी से राहत मिलती है लेकिन कूलर चिपचपी हवा फेंकने लगता है जो और ज्यादा परेशान करता है।
Image credits: our own
Hindi
कूलर की चिपचपी हवा से कैसे बंचे?
अगर आप भी कूलर की चिपचपी हवा से परेशान हो गए हैं तो कुछ आसान से ट्रिक्स को अपनाकर हमेशा के लिए इससे छुटकारा पा सकते हैं । साथ ही कूलर हमेशा ठंडी हवा ही देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हमेशा कमरे के बाहर रखें कूलर
रूम को ठंडा करना चाहते हैं वेंटिलेशन के लिए कूलर हमेशा कमरें से बाहर रखें। बंद रूम में गर्म हवा से कूलर पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में उमस-चिपचिपाहट से बचने के लिए इसे बाहर रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉटर पंप कर सकते हैं बंद
अगर कमरे के बाहर कूलर रखने की जगह नहीं है तो आप कूलर के वॉटर पंप को ऑफ कर दें और केवल फैन यूज करें। पानी नमी को बढ़ाता है। ऐसे में पानी बंद होने से थोड़ी राहत मिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूम का एग्जॉस्ट करें ऑन
यदि कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है कूलर चलाने के साथ उसे भी चलाएं। ऐसा करने से गर्म हवा बाहर जाती है और रूम ठंडा होता है। जिससे आप उमस-चिपचिपाहट महसूस नहीं करेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूम ह्यूमिडिटी को करें कम
कूलर को हमेशा हाई और मीडियम मोड पर यूज करें। ये काफी तह रूम की ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करता है। इससे भी कमरे में चिपचिपाहट और उमस से राहत मिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कूलर पैनल भी कर सकते हैं एडजस्ट
आप चिपचिपाहट और गर्मी से बचने के लिए कूलर पैनल को हटा सकते हैं। ये हवा के इंटेक को बढ़ाता है। जिससे कूलिंग बढ़ती है और गर्मी से निजात मिलती है।