Utility News

क्या आपका तरबूज खाने के लिए सुरक्षित है? जानने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Image credits: iStock

तरबूज को मीठा और लाल करने के लिए इंजेक्ट किया जाता है केमिकल

गर्मी का अमृत माना जाने वाला तरबूज मार्केट में नकली बिक रहा है। क्या आप जानते हैं कि तरबूज को मीठा करने और लाल रंग देने के लिए उसमें केमिकल इंजेक्ट किया जाता है? 

Image credits: iStock

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो

इंस्टाग्राम पर द सोशल जंक्शन एकाउंट से पोस्ट की गई क्लिप में एक नकाबपोश को तरबूज में खतरनाक केमिकल इंजेक्ट करते हुए दिखाया गया है। इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं।

 

Image credits: iStock

मिठास बढ़ाने के लिए एरिथ्रोसिन-बी (रेड-बी) करते हैं इंजेक्ट

विक्रेता तरबूज के गूदे के लाल रंग और शेल्फ लाइफ बढ़ाने के साथ ही मिठास को बेहतर बनाने के लिए एरिथ्रोसिन-बी (रेड-बी) जैसे रसायनों और रंगों को इंजेक्ट करते हैं।

 

Image credits: iStock

केमिकल युक्त तरबूज के छिलके पर दिखती हैं असामान्य दरारें

हम जानते हैं कि मिलावटी तरबूज़ खाने से क्या होता है, लेकिन हम कैसे पहचानें कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है? केमिकल युक्त तरबूज के छिलके पर असामान्य दरारें हो सकती हैं।
 

Image credits: iStock

बहत ज्यादा चमकीले तरबूज खरीदने से बचें

विशेषज्ञों के मुताबिक केमिकल इंजेक्ट तरबूज़ों की पहचान के लिए उन फलों से सावधान रहना चाहिए जो बहुत ज़्यादा चमकीले या अस्वाभाविक रूप से पके हुए दिखते हैं।

 

Image credits: iStock

तरबूज एक जगह से नरम और दूसरी जगह से सख्त लगे तो न खरीदें

लाल तरबूज़ ख़ास तौर पर बिना किसी रंग के बदलाव के संदिग्ध हो सकता है। अगर तरबूज एक जगह से नरम और दूसरी जगह से सख्त लगे, तो यह छेड़छाड़ का संकेत हो सकता है।

 

Image credits: iStock

तरबूज में मिलावट का पता ऐसे लगाएं

FSSAI के मुताबिक सबसे पहले तरबूज को आधा काटे फिर इसके गूदे पर साफ रूई को हल्के हाथों से घुमाएं। अगर रूई पर लाल रंग आता है तो समझ जाइए कि एरिथ्रोसिन की मिलावट है।

Image credits: iStock

तरबूज खरीदते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

कई लोग तरबूज खरीदते समय उसे ठोक कर देखते हैं। ऐसा आपको भी करना चाहिए। जो तरबूज पका हुआ और मीठा होगा, उसे ठोकने पर तेज और खोखली आवाज़ आएगी।

 

Image credits: iStock

सदैव वजनदार तरबूज खरीदें

अधपका और कच्‍चा तरबूज ठोकने पर कम आवाज करेगा। जब भी तरबूज खरीदें तो दोनों हाथों में अलग-अलग तरबूज लेकर उनका वजन नापें। जो अधिक वजनदार हो उसे ही खरीदें।

Image credits: iStock

भरोसेमंद दुकानदार से खरीदें

हमेशा विश्वसनीय दुकानदारों से फल खरीदें। ताजे फल खरीदने की कोशिश करें। प्राकृतिक कलर वाले और बाहर से ठोस दिखने वाले तरबूज खरीदें।

Image credits: iStock

तरबूज के बाहर देखे पीले रंग का निशान

तरबूज के नीचे की तरफ़ एक मलाईदार पीले या नारंगी रंग के धब्बे खोजें। यह फ़ील्ड स्पॉट है जहां तरबूज पकने के दौरान बेल पर टिका रहता है। बिना धब्बे वाले फल खरीदने से बचें।

 

Image credits: iStock

46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ गोल्ड, पहुंचा 76 हजार के करीब

भारत में परमाणु हमले के लिए क्या तय है रूल? जाने पूरा प्रॉसेज

मोबाइल गुम हो गया तो घर बैठे इस एप के जरिए लगाएं झट से पता