Hindi

सस्ते में रिचार्ज का आखिरी मौका, Airtel-Jio यूजर्स उठा लें फायदा

Hindi

Jio, Airtel यूजर्स के लिए पैसे सेव करने का मौका

अगर आप Jio, Airtel यूजर हैं और पुराने रिचार्ज प्लान पर ही रिचार्ज करके अपने पैसे सेव करना चाहते हैं तो ये आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

रात 12 बजे तक है समय

क्योकि Airtel और रिलायंस Jio यूजर्स के पास मोबाइल टैरिफ बढ़ोत्तरी से बचने के लिए इस 'ट्रिक' का इस्तेमाल करने के लिए आने वाले 24 घंटे से भी कम समय बचा है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

03 जुलाई से पहले कर सकते हैं रिचार्ज

Jio और Airtel ने 03 जुलाई से पहले ही अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान शेड्यूल कर दिया है। इससे पहले अगर यूजर्स चाहें तो इनकी लांग पीरियड वाले प्लान पुराने रेट पर ले सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

आपकमिंग प्राइज हैक से बचने के हैं 4 ऑप्शन

रिलायंस Jio और Airtel के प्रीपेड यूजर्स के पास जुलाई 2024 से शुरू होने वाली आपकमिंग प्राइज हैक से बचने के 4 ऑप्शन हैं। हालांकि पोस्टपेड यूजर्स बढ़ोत्तरी से नहीं बच पाएंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इतने परसेंट तक की गई रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी

जियो की कीमतें 12-25% तक बढ़ी हैं, जबकि एयरटेल की कीमत 11-21% के बीच बढ़ी है। दोनों कंपनियों के लिए वार्षिक डेटा पैक रेट में 600 रुपये तक का अंतर हो जाएगा।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

प्लान रिवाई होने पर भी मिलेगा पुरानी स्कीम का लाभ

3 जुलाई से पहले किए गए प्रीपेड रिचार्ज की मौजूदा प्राइज वही रहेगी, भले ही प्लान बाद में बंद कर दिया जाए या बढ़ा दिया जाए।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

रखें इस बात का विशेष ध्यान

अगर आप Jio या Airtel  यूजर हैं तो आप अपना रिचार्ज पहले से शेड्यूल कर सकते हैं। आपको बस 3 जुलाई से पहले जरूरत के मुताबिक टाइम ड्यूरेशन वाला रिचार्ज करना होगा।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

Jio यूजर्स किसी भी प्राइज रेंज से कर सकते हैं रिचार्ज

Jio यूजर्स किसी भी प्राइज रेंज से रिचार्ज कर सकते हैं, जबकि Airtel यूजर्स को उस एमाउंट से रिचार्ज करना होगा जो उनकी वर्तमान स्कीम चल रही है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

Airtel यूजर्स को सिर्फ इस स्कीम पर ही मिलेगा लाभ

Airtel यूजर्स यदि अदर स्कीम का रिचार्ज प्लान चुनते हैं, तो नई स्कीम हो जाएगी। इस स्थिति में आपको अपने एकाउंट में दो एक्टिव स्कीमें दिखाई देंगी।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

चेंज हो गए Jio के फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर

Airtel ने अपने अनलिमिटेड 5G डेटा में कोई चेंज नहीं किया है। जबकि Jio ने प्लांस को अपडेट कर दिया है। अब Jio के फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए 2GB या उससे ऊपर के प्लान लेने होंगे।  
 

Image credits: FREEPIK

31 जुलाई के बाद भी ITR फाइल पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, जानें किसे और क्यो

अब सिम एक्टिवेशन के लिए करना होगा 7 दिन Wait, ऐसे हुए 7 और बदलाव

BSNL इस प्लान पर दे रहा एक्स्ट्रा डेटा,अब खुलकर इस्तेमाल करें इंटरनेट

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बारिश से बचाने के लिए फाॅलों करें ये 8 ट्रिक