Utility News

31 जुलाई के बाद भी ITR फाइल पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, जानें किसे और क्यो

Image credits: FREEPIK

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की ये है लास्ट डेट

फाईनेंसियल ईयर 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई 2024 तक फाइल करना जरूरी है। इसके बाद रिटर्न दाखिल करने पर पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

Image credits: FREEPIK

डेडलाइन खत्म होने के बाद भी किसे नहीं देनी पड़ती पेनाल्टी?

लेकिन कुछ ऐसे टैक्स पेयर्स भी हैं, जिन्हें डेडलाइन के बाद भी ITR फाइल करने पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी पड़ेगी।  आज हम आपको इन्हीं टैक्स पेयर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

Image credits: FREEPIK

टैक्स लायबेलिटी न होने वालों को मिलता है फायदा

अगर किसी व्यक्ति पर कोई टैक्स लायबिलटी नहीं है तो डेडलाइन खत्म होने के बाद भी रिटर्न फाइल करने पर आपको कोई पेनाल्टी नहीं देनी पड़ती है।

 

Image credits: FREEPIK

इतनी इनकम वालों को भी नहीं देना पड़ता जुर्माना

पुरानी टैक्स व्यवस्था के मुताबिक 2.50 लाख रुपये ईयरली इनकम वालों को भी डेडलाइन खत्म होने के बाद ITR दाखिल करने पर कोई पेनाल्टी नहीं देना होगा।

Image credits: FREEPIK

60 साल की उम्र वालों को तय किया गया ये रूल

60 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन के लिए पेनाल्टी न देने की लिमिट 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 3 लाख ईयरली इनकम वाले व्यक्ति लेट से ITR फाइल कर सकते हैं। 
 

Image credits: FREEPIK

इन लोगों को 5 लाख की इनकम पर नहीं देनी पड़ती पेनाल्टी

जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजंस के लिए छूट की लिमिट 5 लाख रुपये है। मतलब 80 साल से ज्यादा उम्र वाले 5 लाख सालाना इनकम होने पर देर से ITR फाइल कर सकते हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

नए इनकम टैक्स रिजीम में क्या है छूट लिमिट?

नए इनकम टैक्स रिजीम के मुताबिक 3 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स छूट का बेनीफिट मिलता है।

 

Image credits: FREEPIK

अब सिम एक्टिवेशन के लिए करना होगा 7 दिन Wait, ऐसे हुए 7 और बदलाव

BSNL इस प्लान पर दे रहा एक्स्ट्रा डेटा,अब खुलकर इस्तेमाल करें इंटरनेट

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बारिश से बचाने के लिए फाॅलों करें ये 8 ट्रिक

भीग जाए मोबाइल-लैपटॉप तो गलती से भी न करें ये काम, जानें Safety Tips