अंबानी से बॉलीवुड तक, पीते हैं यहां का दूध, जानें 10 अमेजिंग फैक्ट्स

Utility News

अंबानी से बॉलीवुड तक, पीते हैं यहां का दूध, जानें 10 अमेजिंग फैक्ट्स

Image credits: Virender Chawla
<p>भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 3,000 से ज्यादा होलस्टीन-फ्रीज़ियन गायें हैं। <br />
 </p>

35 एकड़ में फैली है ये डेयरी

भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 3,000 से ज्यादा होलस्टीन-फ्रीज़ियन गायें हैं। 
 

Image credits: Freepik
<p>गायें केरल से आयातित रबर-लेपित गद्दों पर सोती हैं, जिनकी कीमत 7,000 रुपये प्रति गद्दा है, जो वाटरप्रूफ होते हैं।</p>

आरामदायक गद्दों पर नींद

गायें केरल से आयातित रबर-लेपित गद्दों पर सोती हैं, जिनकी कीमत 7,000 रुपये प्रति गद्दा है, जो वाटरप्रूफ होते हैं।

Image credits: Freepik
<p>गायों को शांत और तनावमुक्त रखने के लिए उन्हें पूरे दिन सुखदायक संगीत सुनाया जाता है।</p>

गायों के लिए म्यूजिक थेरेपी

गायों को शांत और तनावमुक्त रखने के लिए उन्हें पूरे दिन सुखदायक संगीत सुनाया जाता है।

Image credits: Freepik

एयर कंडीशनिंग सिस्टम

भारतीय जलवायु में गायों को ठंडा रखने के लिए फार्म में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है।

Image credits: Freepik

RO पानी

गायों को आरओ-फ़िल्टर किया हुआ पानी पीने को मिलता है, जो स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला होता है।

Image credits: Freepik

रोटरी पार्लर तकनीक

डेयरी में दूध निकालने का प्रॉसेस मशीन पूरा करती है, जिसमें भारत के पहले रोटरी पार्लरों में से एक का यूज किया जाता है।
 

Image credits: Freepik

महंगा और खास दूध

डेयरी का दूध "प्राइड ऑफ काऊज" ब्रांड के तहत बेचा जाता है, जिसकी कीमत मुंबई, पुणे में 99 रुपये और दिल्ली में 120 रुपये प्रति लीटर है।

Image credits: Freepik

टेक्नोलॉजी की मदद से शुद्ध दूध

दूध को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के नवीनतम तकनीक से संसाधित किया जाता है, ताकि शुद्धता सुनिश्चित की जा सके।

Image credits: Freepik

नियमित परीक्षण

डेयरी नियमित परीक्षण करती है ताकि दूध शुद्धता, रासायनिक संरचना, और जीवाणु स्तरों पर कड़े मानकों को पूरा करे।

Image credits: Freepik

गायों का विशेष ख्याल

भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म विशेष खेती, पालन और प्रजनन के लिए तय नियमों का पालन करती है।  ताकि उच्चतम गुणवत्ता का दूध मिले।

Image credits: Freepik

दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायें कौन? जानिए 10 खास बातें

क्या BSNL बनेगा यूजर्स की नई पसंद, जानें सरकार का मास्टर प्लान

क्या है Deadly Fungal Infection? हर साल 37.5 लाख मौत, जानिए लक्षण

Ayushman Card से आपके शहर में कहां-कहां फ्री इलाज?घर बैठे ऐसे करें पता